सीरिया की राजधानी के पास विस्फोट, ईरानी कर्नल की मौत

सीरिया के 11 साल के गृह युद्ध में सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद का मुख्य समर्थक रहा है

सीरिया की राजधानी के पास विस्फोट, ईरानी कर्नल की मौत

कुछ साल पहले अयातुल्ला खमेनेई के साथ कर्नल जाफरी की तस्वीर

तेहरान। सीरिया में हुए एक विस्फोट में ईरान के अर्द्धसैन्य बल रेवोल्यूशनरी गार्ड के एक अधिकारी की मौत हो गई। बल ने बुधवार को अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी और इसके लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया। बल ने अधिकारी की पहचान कर्नल दावौद जाफरी के रूप में की है। बयान में चेतावनी दी गई है कि इजराइल को इस ‘‘अपराध’’ के लिए जवाब देना होगा।

ईरान सीरिया के 11 साल के गृह युद्ध में सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद का मुख्य समर्थक रहा है और उनके बलों की मदद के लिए उसने हजारों ईरानी बल मुहैया कराए हैं। इस युद्ध में कई ईरानी जवान मारे गए हैं, जबकि तेहरान कहता रहा है कि वह सीरिया में केवल सैन्य सलाहकार की भूमिका निभाता है।

ये भी पढ़ें:- The Era of the Megalopolis: 'मेगालोपोलिस का युग', दुनिया के शहर कैसे विलय हो रहे हैं ?