बहराइच :  60 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

बहराइच :  60 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

अमृत विचार, रूपईडीहा /बहराइच। एसएसबी और रूपईडीहा पुलिस की संयुक्त टीम ने गश्त के दौरान एक स्मैक तस्कर को पकड़ा। उसके पास से 122 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है। जिसे सीज कर दिया गया है। जबकि तस्कर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक एसएसबी की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 60 लाख रूपये है।

भारत नेपाल सीमा पर स्थित रूपईडीहा थाने के प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक उप निरीक्षक अश्विनी कुमार पांडेय, धीरज कुमार, अंकुर यादव, अशोक तिवारी की टीम गठित कर गश्त के निर्देश दिए। एसएसबी के निरीक्षक धांग कुमांग, एएसआई अरुण कुमार, विंदेश्वर शाह की टीम सीमा पर पिलर संख्या 651/4 के निकट रात में गश्त कर रही थी। तभी एक युवक नेपाल से भारत सीमा में प्रवेश करता दिखा।

उसे रोक कर तलाशी ली तो उसके पास से 122 ग्राम स्मैक बरामद हुई। बरामद स्मैक को पुलिस ने सीज कर दिया। जबकि तस्कर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। उसकी पहचान थाना क्षेत्र के गंगापुर जैतापुर गांव निवासी सुनील कुमार पुत्र प्रह्लाद वर्मा के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 60 लाख रूपये है।