लखनऊ में आज किसान भरेंगे हुंकार, राकेश टिकैत भी होंगे शामिल

लखनऊ में आज किसान भरेंगे हुंकार, राकेश टिकैत भी होंगे शामिल

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के ईको गार्डन में आज संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान हुंकार भरेंगे। कृषि कानूनों को लेकर दो साल पहले 26 नवंबर को ही दिल्ली में किसानों ने आंदोलन शुरू किया था। उसकी याद और विभिन्न मुद्दों को लेकर किसान लखनऊ में महापंचायत कर रहे हैं। 

इस महापंचायत में शामिल होने के लिए भाकियू ने नेता राकेश टिकैत यूपी की राजधानी लखनऊ आए हैं। दरअसल, राकेश टिकैत किसान महापंचायत में लखनऊ पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि गौशाला के नाम पर सरकारें लूट कर रही हैं। देश में महंगाई बढ़ते ही जा रही है।

महापंचायत में भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल होंगे। इसमे किसानों के कई मुद्दे भी उठाए जाएंगे। सरकार पर आरोप लगाते हुए भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। सरकार द्वारा उनकी जमीन कब्जाने की साजिशें की जा रही हैं। सरकार कभी खेतों में कटीले तारों को लगाने के लिए प्रतिबंधित करती है तो कभी ट्रैक्टर ट्राली पर। किसान इसका पुरजोर विरोध करेंगे।

 

ताजा समाचार

UP weather: लखनऊ समेत कई शहरों में छाई बदली, जताई जा रही बारिश की सम्भावना 
अररिया और मधेपुरा सीट के राजद प्रत्याशी पिता की विरासत आगे ले जाने के लिये चुनावी समर में उतरेंगे
लखीमपुर-खीरी: कोटेदार ने बाजार में बेच दिया गेहूं-चावल और चीनी, रिपोर्ट दर्ज 
बरेली: हम माफिया का राम नाम सत्य करेंगे, आप पीएम के हाथ मजबूत करें- मुख्यमंत्री योगी
रेवन्ना के खिलाफ कर्नाटक सरकार की तरफ से दर्ज मुकदमों की जांच, जल्द होगा हासन MP की लोकेशन का खुलासा
Kanpur Fire: लोहा मंडी में चमड़ा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग...धुएं की ऊंची-ऊंची लपटें उठती देख बाहर निकले लोग