हमीरपुर: गांधी चौक स्मारक भवन का होगा जीर्णोद्धार
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर के गांधी चौक स्मारक भवन का दिल्ली की एक निजी कंपनी नया रूप देने के लिए 20 लाख रुपये की लागत से जीर्णोद्धार का काम करेगी। यह भवन यहां उपायुक्त के कार्यालय के पास स्थित है। कंपनी के अध्यक्ष मनोज मिन्हास ने बताया कि मरम्मत कार्य के लिए कंपनी और स्थानीय निकाय के बीच समझौता हो हुआ है।
ये भी पढ़ें - त्रिपुरा में BJP के शासनकाल में बढ़ा अपराध का ग्राफ: माकपा
समझौते के अनुसार वर्तमान ढांचे को तोड़कर फिर से नया ढांचा बनाया जाएगा। स्मारक भवन का काम छह महीने के भीतर पूरा हो जाएगा और कंपनी ने सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली है। कंपनी मरम्मत कार्य को पूरा खर्च वहन करेगी। कंपनी की तरफ से मरम्मत का काम विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद ही शुरू किया जाएगा।
गांधी चौक 1972 में अस्तित्व में आया था जब हमीरपुर को पूर्ण जिला बनाया गया था। वहां महात्मा गांधी की एक प्रतिमा स्थापित की गई थी। बाद में, इसे फिर से स्थापित किया गया क्योंकि असामाजिक तत्वों द्वारा प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया था। गांधी चौक स्मारक भवन में जगह-जगह पोस्टर और बोर्ड पटे हुए हैं, जो उसकी सुंदरता को धूमिल करता है।
ये भी पढ़ें - कश्मीर में कड़ाके की ठंड जारी, पहलगाम रहा सबसे ठंडा स्थान
