ट्रेन के शौचालय में छिपाकर गांजा ले जाया जा रहा था शख्स, 106 किलोग्राम जब्त

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

कटिहार। बिहार के कटिहार जिले की रेलवे पुलिस ने सोमवार को एक ट्रेन के शौचालय में छिपाकर ले जाया जा रहा 106 किलोग्राम गांजा जब्त किया। कटिहार राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) के थाना प्रभारी ज्योतिरादित्य ने बताया कि जीआरपी को गुप्त सूचना मिली थी कि कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस से तस्करों द्वारा अवैध गांजे की एक बड़ी खेप ले जाई जा रही है।

ये भी पढ़ें- Shraddha murder case: आफताब के वैन पर तलवार से हमला, 4-5 लोगों ने बनाया निशाना, पुलिस ने निकाली बंदूक

उन्होंने बताया कि सूचना पर कार्रवाई करते हुए रेलवे सुरक्षा बल के साथ एक संयुक्त कार्रवाई में उक्त ट्रेन के डिब्बे के शौचालय में लावारिस पड़े गांजे के 16 बन्द पैकेट बरामद किये गये। ज्योतिरादित्य ने बताया कि रेल पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिर यह खेप कहां और किसने ट्रेन में रखी और इसे किस जगह भेजा जाना था?

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट: कॉलेजियम के अनुशंसित नामों को मंजूरी देने में केंद्र की देरी पर जताई नाराजगी 

संबंधित समाचार