रिवर फ्रंट को लेकर अखिलेश ने दिया बड़ा बयान, बोले- सीबीआई और ईडी का सामना करने को हैं तैयार 

रिवर फ्रंट को लेकर अखिलेश ने दिया बड़ा बयान, बोले- सीबीआई और ईडी का सामना करने को हैं तैयार 

लखनऊ, अमृत विचार। रिवर फ्रंट घोटाले में सीबीआई शिवपाल सिंह यादव समेत दो अफसरों से सवाल करने की अनुमति मांग चुकी है। इसको लेकर समाजवादी पार्टी की तरफ से अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। सूत्रों के अनुसार रिवर फ्रंट में जांच को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि इस प्रोजेक्ट से जुड़े सभी फैसले सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में लिए थे। उन्होंने कहा कि  सीबीआई, ईडी कैबिनेट का फैसला नहीं मानेगी तो हम सब कैबिनेट के लोग सीबीआई और ईडी को फेस करने को तैयार हैं।

ये भी पढ़ें - मैनपुरी में अखिलेश ने किया प्रचार, बोले- हमारे बनाये स्टेडियम में ही योगी सरकार ने ली शपथ

बताते चलें कि वर्ष 2017 में सत्ता संभालते ही सीएम योगी ने गोमती रिवर फ्रंट की न्यायिक जांच करवाई थी। जांच के बड़ा घपला सामने आने के बाद मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया था। सीबीआई इस जांच के दौरान कई इंजीनियरों को गिरफ्तार भी कर चुकी है। वहीं दो आईएएस अधिकारी समेत तत्कालीन सिंचाई मंत्री की भूमिका की भी जांच केंद्रीय एजेंसी कराना चाहती है। 

ताजा समाचार