बदायूं: सपा प्रत्याशी आदित्य यादव ने किया नामांकन, पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव भी रहे मौजूद

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बदायूं, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी से बदायूं लोकसभा के प्रत्याशी आदित्य यादव ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ के आजमगढ़ प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव भी पहुंचे। इससे पहले वह सुबह नगला मंदिर जाकर पूजा की फिर दरगाह जाकर चादरपोशी की।

बता दें कि सपा प्रत्याशी आदित्य यादव नामांकन के लिए पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव के साथ काफिला लेकर पहुंचे। नामांकन गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने जांच के बाद उन्हें कलेक्ट्रेट तक पहुंचने दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में सपाई पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें- बदायूं: पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, सीएचसी पर पथराव...तीन घायल

संबंधित समाचार