बांदा : मंडल कारागार का औचक निरीक्षण करने पहुंचे डीएम व एसपी 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार,बांदा। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के साथ मंगलवार को मण्डल कारागार का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जेल अधीक्षक को आवश्यक व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने के साथ ही विशेष सतर्कता के साथ कारागार की पाकशाला व शौचालय में बेहतर साफ-सफाई के निर्देश दिये। 

मण्डल कारागार में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने व पाकशाला, भोजनालय कक्ष आदि का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने में बंदी बैरिकों को चेक किया। किसी भी प्रकार की अवैध सामग्री नहीं पायी गयी। निरीक्षण के दौरान डीएम ने जेल अधीक्षक को विशेष सतर्कता के साथ पाकशाला एवं शौचालय में साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर रखने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के समय उपस्थित जेलर से जेल में निरुद्ध बन्दियों के सम्बन्ध में जानकारी ली और पूछा कि कारागार में कितने सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। साथ ही उनके संचालन के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की। जेलर ने बताया कि जेल में बैरकों समेत प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और सभी संचालित भी हैं।

जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को जेल की आवश्यक व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिये। इसके बाद डीएम ने मण्डल कारागार के अस्पताल का भी निरीक्षण किया। बन्दियों के उपचार के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के समय नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी सदर समेत पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार