हल्द्वानी: महिला अस्पताल के बाद अब बेस में भी अल्ट्रासाउंड बंद

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर के प्रमुख एकमात्र राजकीय महिला अस्पताल के बाद अब सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में अल्ट्रासाउंड बंद हो गए हैं। यहां तैनात एकमात्र रेडियोलॉजिस्ट के अवकाश पर जाने से जांच ठप हो गई है। सोमवार को अस्पताल पहुंचे मरीज अल्ट्रासाउंड के लिए इधर-उधर भटकते नजर आए। बाद में चिकित्सक के न होने के जानकारी मिलने पर मायूस होकर लौट गए।
 

कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में सरकारी अस्पतालों की हालत दिन पर दिन खराब होती जा रही है। यहां मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं चिकित्सकों के अभाव में दम तोड़ रही हैं। बता दें कि कुछ दिन पूर्व महिला अस्पताल में तैनात एकमात्र अस्थाई रेडियोलॉजिस्ट का स्थानांतरण कर दिया गया है। इसके बाद से अस्पताल में गर्भवतियों व अन्य महिलाओं के अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहे हैं।

चिकित्सक के स्थानांतरण के बाद स्वास्थ्य विभाग ने गर्भवतियों के लिए बेस अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था कराई थी। यहां हर दिन करीब 5 से 7 गर्भवती महिलाओं के साथ ही अन्य मरीजों के अल्ट्रासाउंड किये जा रहे थे। यहां भी एकमात्र रेडियोलॉजिस्ट तैनात हैं, जो अवकाश पर चले गये हैं। सोमवार को अस्पताल खुलते ही मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। कई मरीज अल्ट्रासाउंड कराने पहुंचे तो पता चला कि चिकित्सक अवकाश पर गए हैं। इससे उन्हें भारी निराशा हुई और वापस लौटना पड़ा।


बेस में वैकल्पिक तौर पर रेडियोलॉजिस्ट की व्यवस्था करने के अधिकाधिक प्रयास किये जा रहे हैं। अस्पतालों में चिकित्सकों की तैनाती के लिए उच्च अधिकारियों को लिखा गया है।
-डॉ. भागीरथी जोशी, सीएमओ, नैनीताल

संबंधित समाचार