यूनाइटेड एयरलाइंस ने Boeing 787 ड्रीमलाइनर के लिए दिया बड़ा ऑर्डर

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

सैन फ्रांसिस्को। अमेरिका की विमान निर्माता कंपनी बोइंग ने घोषणा की है कि यूनाइटेड एयरलाइंस ने 787 विमानों को खरीदन के लिए एक बड़ा ऑर्डर दिया है। कंपनी के मुताबिक यूनाइटेड एयरलाइंस ने 100 विमानों को खरीदने के लिए ऑर्डर दिया है और उसके पास 100 और खरीदने का विकल्प है। 

कंपनी ने कहा है कि यह बोइंग के इतिहास में 787 ड्रीमलाइनर विमान खरीदने का सबसे बड़ा सौदा है। यूनाइटेड एयरलाइंस 737 मैक्स जेट भी 100 खरीद रही है। इसमें से 44 मौजूदा विकल्पों का उपयोग कर रही है और 56 नए ऑर्डर दे रही है।

 कंपनी ने बताया कि बोइंग जेट के लिए एयरलाइन के मौजूदा ऑर्डर 530 से अधिक हो गए हैं, जिसमें 430 से अधिक 737 मैक्स हवाई जहाज शामिल हैं। बोइंग वाणिज्यिक हवाई जहाज के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) स्टेन डील ने कहा, “इस निवेश के साथ भविष्य में 737 मैक्स और 787 हवाई जहाज यूनाइटेड को अपने बेड़े में शामिल करके आधुनिकीकरण और वैश्विक विकास रणनीति में तेजी लाने में मदद मिलेगी।”

ये भी पढ़ें:- BRITAIN में मुद्रास्फीति नरम होकर NOVEMBER में 10.7 प्रतिशत पर 

संबंधित समाचार