विश्व की 120 जानी मानी हस्तियों के सुर संगम के साथ तीन दिवसीय वेदांता World Music Festival का समापन

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

, कार्यक्रम की शुरूआत में सारंगी की धूनों से राजस्थानी कलाकारों ने श्रोताओं को रसविभोर कर दिया। पुणे के वेदांग ने हिप-हॉप और रैप संगीत की प्रस्तुति को लोगों ने खूब पसंद किया और तालियों के साथ उनके हर बोल का साथ दिया।

उदयपुर। विश्व की 120 जानी मानी हस्तियों के सुर संगम के साथ ही तीन दिवसीय वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल का यहां समापन हो गया। फेस्टिवल के अंतिम दिन कल रात्रि लेखक, निर्देशक, अभिनेता, निर्माता और गायक फरहान अख्तर और उनके लाइव बैंड के संगीत का जादू वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल के दर्शकों के दिल और दिमाग पर छा गया। इस फेस्टिवल की संकल्पना और प्रोडक्शन सहर एवं सहयोग राजस्थान पर्यटन विकास निगम ने किया है।

ये भी पढ़ें:-Pathan Controversy : पठान फिल्म के बेशरम रंग गाने पर भगवा पहनने पर विवाद, जानिए क्या बोले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ?

कार्यक्रम की शुरूआत में सारंगी की धूनों से राजस्थानी कलाकारों ने श्रोताओं को रसविभोर कर दिया। पुणे के वेदांग ने हिप-हॉप और रैप संगीत की प्रस्तुति को लोगों ने खूब पसंद किया और तालियों के साथ उनके हर बोल का साथ दिया। पुर्तगाल के इलेक्ट्रिक पक्र्यूशन ऑर्केस्ट्रा पर ईपीओ ताल के उपयोग के माध्यम से अफ्रीका और इसके डायस्पोरा ब्राजीलियाई, क्यूबा, वेनेजुएला, वेस्ट इंडियन संगीत के सुरों के साथ अपनी ताल मिला चुके बैंड की चैकड़ी ने वाद्य यंत्रों पर आधारित रचनाएँ प्रस्तुत की। 

गिटार वादक विश्वनाथ ने गिटार बजाने की उनकी अनूठी शैली और अपने गीतों को विलो गिटार पर पेश किया तो माहौल रूहानी हो गया। इस कार्यक्रम के समापन सहर के संस्थापक निदेशक संजीव भार्गव ने बताया कि सहर टीम ने इस उत्सव को आयोजित करने के लिए कई हफ्तों तक लगातार काम किया है, और हमें जो गर्मजोशी से स्वागत मिला वह हमारें लिये गौरव है। इस अवसर पर हिन्दुस्तान जिंक़ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण मिश्रा ने कहा कि इस वर्ष वेदांता उदयपुर संगीत समारोह ने झीलों की नगरी को म्यूजिक सीटी बनाने में कामयाबी हासिल की है। 

ये भी पढ़ें:-Pathan Controversy : पठान विवाद में सांसद नवनीत राणा की एंट्री, कहा- फिल्म का बॉयकाट नहीं होना चाहिए

संबंधित समाचार