असम: कांग्रेस नेता मिले श्मशान घाट कार्यालय में मृत 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

गुवाहाटी। असम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजू प्रसाद शर्मा मंगलवार को यहां एक श्मशान घाट के कार्यालय में मृत पाए गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वह कार्यालय में फंदे से लटकते मिले। पुलिस के मुताबिक, उनके पास से एक नोट मिला है, जिसमें कहा गया है कि उनकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है।

ये भी पढ़ें - 10 गारंटियों और चुनावी वायदों को लागू करने के लिए सरकार प्रतिबद्धः नरेश चौहान

अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच से संकेत मिला है कि उन्होंने खुदकुशी की है, लेकिन सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि शर्मा (65) अविवाहित थे और काफी धार्मिक थे। सूत्रों ने कहा कि वह अक्सर श्मशान घाट जाते थे और वहां ध्यान करते थे।

पोस्टमॉर्टम के बाद उनके पार्थिव शरीर को पार्टी मुख्यालय लाया गया, जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन बोरा समेत वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। बाद में कांग्रेस नेता के शव को उनकी इच्छा के मुताबिक गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अधिकारियों को सौंप दिया गया। शर्मा ने पिछले 40 बरस में विभिन्न क्षमताओं में पार्टी की सेवा की थी। वह कई सामाजिक संगठनों से भी जुड़े थे।

ये भी पढ़ें - अंतिम छोर तक हवाई संपर्क को बढ़ावा, संसदीय समिति का सी-प्लेन नीति पर जोर

संबंधित समाचार