कुत्तों के हमले में बच्ची की मौत, मानवाधिकार आयोग ने मांगा जवाब 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में यहां शहर में कुत्तों द्वारा तीन साल की बालिका को नोच-नोच कर मार देने के मामले में मानवाधिकार आयोग ने जिला प्रशासन और नगर परिषद को नोटिस जारी कर घटना के कारणों के लिये जबाव तलब किया है। आयोग ने घटना उपरांत उठाए गए प्रभावी कदमों की भी एक हफ्ते में जानकारी मांगी है। नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड संख्या आठ में तीन साल की मासूम किरण को लावारिस कुत्तों के झुंड ने घर के आंगन से उठाकर मौत के घाट उतार दिया था। 

ये भी पढ़ें- ऋषि सुनक ने नस्लभेद पर ब्रिटेन के रिकॉर्ड का किया बचाव, देश को लेकर कही ये बात

कुत्तों ने बालिका का शरीर आधे से अधिक खा लिया था। दिल दहला देने वाली इस घटना के बाद प्रशासन की ओर से परिवार को तत्काल राहत प्रदान करने में तीन दिन का वक्त लगा देने पर आयोग ने उसे फटकार लगाई है और जवाब तलब किया है।

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अक्षित गुप्ता का कहना है कि मानवाधिकार आयोग की ओर से जिला प्रशासन और नगर परिषद को नोटिस मिला है। हादसे की वजह पूछी गई है। उन्होंने कहा कि लावारिस कुत्तों की समस्या से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाने के प्रयास किए गए हैं। जल्द ही कुत्तों की नसबंदी करने का काम भी शुरू किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें- गुजरात विधानसभा अध्यक्ष बने शंकर चौधरी, जानें उनके विधायक बनने से लेकर अब तक की पूरी कहानी

संबंधित समाचार