श्रद्धा हत्याकांड : आरोपी आफताब ने अपनी जमानत याचिका ली वापस, जल्द दाखिल होगी चार्जशीट !
नई दिल्ली। श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला ने गुरुवार को अपनी जमानत याचिका वापस ले ली। पूनावाला पर अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े करने का आरोप है। आफताब वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वृंदा कुमारी की अदालत में पेश हुआ और कहा कि वह जमानत याचिका वापस लेना चाहता है, जो 15 दिसंबर को अदालत में दायर की गई थी।
पूनावाला के वकील एमएस खान ने अदालत को बताया कि आरोपी और उनके बीच संवादहीनता के कारण यह याचिका दायर की गई। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वृंदा कुमारी ने कहा, जमानत याचिका खारिज कर दी गई, क्योंकि उसे वापस ले लिया गया है। आफताब पूनावाला (28) ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की कथित तौर पर हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में फेंक दिया था। पूनावाला की न्यायिक हिरासत नौ दिसंबर को और 14 दिन के लिए बढ़ा दी गई थी।
श्रद्धा के पिता की वकील सीमा कुशवाहा ने कहा कि आफताब के वकील ने जमानत अर्जी दाखिल की लेकिन आफताब ने अपने वकील को जमानत की अर्जी दाखिल करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। 90 दिन के अंदर पुलिस चार्जशीट दाखिल करेगी। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही जांच पूरी होगी और चार्जशीट दाखिल होगी।
ये भी पढ़ें- Parliament Winter Session 2022 : विपक्षी नेताओं ने की बैठक, संसद में जनता के मुद्दे उठाते रहने पर दिया जोर
