बेंगलुरू: एयरो इंडिया फरवरी में येलहंका वायु सेना स्टेशन पर

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। एशिया की प्रतिष्ठित रक्षा प्रदशर्नियों में से एक एयरो इंडिया के 14 वें संस्करण का आयोजन 13 से 17 फरवरी तक बेंगलुरू के येलहंका वायु सेना स्टेशन में किया जायेगा। वायु सेना के अनुसार पांच दिन की इस प्रदर्शनी में एयरोस्पेस , रक्षा उद्योग क्षेत्र की कंपनियां हिस्सा लेंगी तथा वायु सेना के विमान अपने जौहर और करतबबाजी का प्रदर्शन करेंगे।

प्रदर्शनी में दुनिया के बड़े निवेशकों के साथ साथ एयरोस्पेस तथा रक्षा क्षेत्र के बड़े थिंक टैंक भी हिस्सा लेंगे। यह प्रदर्शनी विमानन उद्योग क्षेत्र में हो रही नवीनतम घटनाओं के बारे में विचारों के आदान प्रदान का बेहतर मंच है। इसका उद्देश्य घरेलू विमानन उद्योग को बढावा देने के साथ साथ मेक इन इंडिया योजना को भी मजबूती प्रदान करना है। एयरो इंडिया 2021 में 55 देशों के प्रतिनिधियों तथा 540 कंपनियों ने हिस्सा लिया था। 

ये भी पढ़ें - कोविशील्ड टीका लगवाने लोगों में कोर्बेवैक्स की बूस्टर खुराक सफल साबित हुई: अध्ययन

संबंधित समाचार