काशीपुर: घायल सिपाही की इलाज के दौरान मौत

Amrit Vichar Network
Published By Babita Patwal
On

काशीपुर, अमृत विचार। सड़क हादसे में घायल सिपाही की इलाज के दौरान मौत हो गई। करीब एक सप्ताह पूर्व सिपाही को पिथौरागढ़ में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

रामनगर के माल धन चौड़ निवासी संतोष प्रकाश पिथौरागढ़ पुलिस लाइन में तैनात था। बीती 17 दिसंबर को उसको पिथौरागढ़ में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद साथी उसको इलाज के लिए हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल ले आए।

रविवार होने की वजह से उसका वहां एमआरआई नहीं हो सका। जिसके बाद परिजन काशीपुर के एक प्राइवेट अस्पताल ले आए। जहां उसका इलाज चल रहा था। शुक्रवार को उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

संबंधित समाचार