छत्तीसगढ़: कांकेर में सड़क दुर्घटना में कांग्रेस नेता की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में आज सड़क दुर्घटना में एक कांग्रेस नेता की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार कांग्रेस नेता अशोक हिड़ामी जो जिला लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष थे, कांकेर से भानुप्रतापपुर की ओर बाइक में सवार होकर जा रहे थे, रास्ते में तेज रफ्तार से आते एक ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर उनकी मौत हो गई। ट्रक चालक फरार हो गया। मृतक अशोक हिड़ामी की पत्नी सोनेकनहार पंचायत की सरपंच हैं। इस घटना से क्षेत्र में मातम छा गई है। भानुप्रतापपुर थाने में मामला दर्ज किया गया। 

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ : 50 फीट नीचे गिरी कार, हादसे में चार लोगों की मौत, अस्थि विसर्जन कर लौट रहा था परिवार