U-19 T20 World Cup : अंडर-19 महिला टी-20 विश्वकप में यूएई की उम्मीदें चरम पर, जानिए कब शुरू होगा टूर्नामेंट?

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

यूएई ने एशिया क्वाईफायर में पांच मैचों की श्रखंला को एकतरफा मुकबले में जीत कर अंडर 19 विश्वकप के लिये क्वाईफाई किया था

अबू धाबी। दक्षिण अफ्रीका में अगले महीने खेले जाने वाले आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 विश्वकप में पहली बार हिस्सा ले रही संयुक्त अरम अमीरात (यूएई) की उम्मीदें चरम पर हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज तीर्थ सतीश के नेतृत्व में यूएई ने शनिवार को विश्वकप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी थी। टीम के कोच हांगकांड के आलराउंडर नजीब अमर होंगे। इससे पहले यूएई ने एशिया क्वाईफायर में पांच मैचों की श्रखंला को एकतरफा मुकबले में जीत कर अंडर 19 विश्वकप के लिये क्वाईफाई किया था। इसी साल बंग्लादेश में खेले गये महिला एशिया कप में यूएई ने मलेशिया के खिलाफ शानदार जीत हासिल की थी। 

अमीरात के अंडर 19 टी 20 विश्वकप अभियान स्काटलैंड के खिलाफ बेनोनी में 14 जनवरी को शुरू होगा। यूएई का अगला मैच 16 जनवरी को भारत के खिलाफ और तीसरा ग्रुप मैच 18 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका से होगा। नजीब ने कहा “ यूएई की महिलाओं के लिये 2022 सफल और उत्साहजनक रहा है और अब हम आईसीसी अंडर -19 महिला टी20 विश्व कप में प्रतिस्पर्धा कर इतिहास रचने को तैयार हैं। हमारा लक्ष्य अपना सर्वश्रेष्ठ देना है जिसके जरिये हम ग्रुप मैचों में शीर्ष तीन और सुपर सिक्स का हिस्सा बन सकें।

टीम इस प्रकार है:- तीर्थ सतीश (कप्तान), वैष्णव महेश, समायरा धरणीधरका, लावण्या केनी, संचिन सिंह, रिनिथा राजिथ, इंदुजा नंदकुमार, सिया गोखले, माहिका गौर, अवनि सुनील पाटिल, अर्चना सुप्रिया, ऋषिता राजिथ, गीतिका ज्योतिस, संजना रमेश, इशिता ज़हरा। 

ये भी पढ़ें :  Test cricket पर ध्यान नहीं दे रहा ICC, कप्तान Ben Stokes ने साधा निशाना

संबंधित समाचार