बरेली: किसानों को बंटने लगा भूमि का मुआवजा, जल्द शुरू होगा हाईवे का चौड़ीकरण
बरेली, अमृत विचार। बरेली से लेकर सितारगंज तक फोरलेन हाईवे के चौड़ीकरण का रास्ता साफ हो गया। अब भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज हो गई। किसानों को भूमि और उनके भवनों व पेड़ों का मुआवजा भी बंटना शुरू हो गया है। विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी कार्यालय से अवार्ड घोषित होने के बाद किसानों को मुआवजा देने की प्रक्रियाएं पूरी कराई गई हैं।
यह भी पढ़ें- शीतलहर की चपेट में बरेली, गलन बढ़ने पर स्कूल भी कराए बंद
नवाबगंज तहसील के ईद जागीर और हाफिजगंज गांव के 225 किसानों को मुआवजा बांटने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित विशेष भूमि अध्याप्ति कार्यालय पर भी बुलाया जा रहा है। शनिवार को बड़ी संख्या में महिला-पुरुष अपनी जमीनों के कागजातों के साथ पहुंचे थे। सोमवार को भी दोनों गावं के किसान पहुंचे।
सूत्रों के अनुसार हाफिजगंज के 130 किसान और ईद जागीर के 95 किसानों को मुआवजा दिया जा रहा है। इसमें किसी को 60 लाख हेक्टेयर तो किसी को 45 लाख रुपये हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा दिया जा रहा है।
बरेली से सितारगंज मार्ग की लंबाई 70 किलोमीटर है। वर्ष 2021 में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने इसका प्रोजेक्ट बनाया। यह मार्ग फोरलेन बनेगा। करीब 2500 करोड़ रुपये खर्च करने की तैयारी है। बरेली के 22 और पीलीभीत के 29 गांवों की जमीन इस फोरलेन में अधिग्रहण की जा रही है। करीब 250 हेक्टेयर भूमि खरीद की तैयारी शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें- बरेली: जहरखुरानी मामले में कार्रवाई, जीआरपी प्रभारी निरीक्षक को किया लाइन हाजिर
