BBD League सेमीफाइनल में पहुंचा इकाना रेंजर्स, आर्यन की बेहतरीन गेंदबाजी...सूर्यांश के अर्धशतक से मिली कामयाबी

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: आर्यन कनौजिया के 4 विकेट लेने के बाद सलामी बल्लेबाज सूर्यांश सिंह की ठोस बल्लेबाजी (41 गेंद, 63 रन) की बदौलत बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग के क्वार्टर फाइनल में इकाना रेंजर्स ने स्टैंडर्ड क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। बुधवार को सूर्या इंस्टीट्यूट ग्राउंड पर खेले गए इस नॉकआउट मुकाबले में स्टैंडर्ड क्लब की पूरी टीम 37.3 ओवरों में 183 रनों पर ढेर हो गई।

इकाना रेंजर्स से आर्यन कनौजिया ने 6 ओवर में एक मेडन रखते हुए मात्र 21 रन देकर 4 बड़े विकेट झटके। इन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। रंजीत गौतम को भी 2 विकेट मिले। जवाब में एकाना रेंजर्स की शुरुआत तेज रही।

सलामी बल्लेबाज सूर्यांश सिंह ने मैदान के चारों ओर शॉट्स खेले और मात्र 41 गेंदों में 63 रनों की आतिशी पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के भी जड़े। सूर्यांश की इस पारी ने जीत की राह आसान कर दी। इसके बाद अर्पित साहू (27 नाबाद) और कप्तान सूरज मिश्रा (17 नाबाद) ने टीम को 24.2 ओवरों में ही 5 विकेट खोकर जीत के पार टीम को पहुंचा दिया।

ये भी पढ़ें :
ICC T20 Rankings में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा: SKY की टॉप 10 रैंकिंग में धमाकेदार एंट्री, अभिषेक शर्मा का जलवा बरकरार 

संबंधित समाचार