अयोध्या : वरिष्ठ बसपा नेता पवन गौतम का निधन

अपने आवास पर सोते समय हार्ट अटैक से हुआ निधन

अयोध्या : वरिष्ठ बसपा नेता पवन गौतम का निधन

जमथरा घाट पर 70 वर्षीय पिता ने दी युवा पुत्र को मुखाग्नि

अमृत विचार, अयोध्या। नियमित दिनचर्या में जीवन व्यतीत कर रहे हरदिल अजीज 50 वर्षीय बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन कुमार गौतम हमेशा के लिए सो गए। बुधवार को भोर में ही बछड़ा स्थित आवास पर हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया। वे अपने पीछे पत्नी, 2 युवा पुत्र व एक युवा पुत्री सहित भरा पूरा परिवार को छोड़ गये। बुधवार को उनका अंतिम संस्कार जमथरा घाट पर बौद्ध रीति रिवाज से किया गया। 70 वर्षीय पिता राम सरन ने युवा पुत्र को मुखाग्नि दी।

देवकाली वार्ड से सभासद रह चुके पवन गौतम फैजाबाद के जिलाध्यक्ष के साथ मिल्कीपुर विधान सभा से पार्टी प्रत्याशी भी रहे। वे वर्तमान में अयोध्या मंडल के जोन इंचार्ज थे। पवन गौतम करीब दो दशक से पार्टी के समर्पित नेताओं में शुमार थे। बसपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र कुमार आनंद ने बताया कि पवन गौतम के आकस्मिक निधन पर बसपा सुप्रीमो मायावती भी स्तम्भ रह गईं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दूरभाष पर ही परिवार के लोगों से बात कर शोक संवेदना व्यक्त की और उन्हें ढाढस बंधाया।

शोक संवेदना व्यक्त करने को उमड़ा सैलाब

पवन गौतम के निधन की खबर से राजनेताओं में शोक की लहर दौड़ गई। बुधवार को सुबह से ही उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, जोन इंचार्ज पूर्व एमएलसी दिनेश चन्द्रा, पूर्व एमएलसी नौशाद अली, पूर्व सांसद घनश्याम चन्द्र खरवार, सांसद श्रावस्ती रामशिरोमणि वर्मा, सपा के अकबरपुर विधायक राम अचल राजभर, रुदौली के पूर्व विधायक नेता अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां, पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त, सपा के पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय, आनंदसेन यादव, सपा विधायक अवधेश प्रसाद, हाजी फिरोज खान गब्बर, रमेश गौतम, जयशंकर पाण्डेय, बसपा नेता बाबू रामकरन, राम कृपाल आर्य, राजेश गौतम, करुणाकर पाण्डेय, सुनील पाठक, राम गोपाल कोरी, दिलीप कुमार वर्मा, रणजीत सोनकर अली सईद, बजरंगी गौतम, मुस्तफा अली, बजरंगी गौतम सहित सैकड़ों लोगों ने पवन को श्रद्धांजलि देते हुए दुख की घड़ी में परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। भाजपा नेताओं ने भी शोक प्रकट किया।

यह भी पढ़ें: अयोध्या : स्वास्थ्य सखी भर्ती के लिए आईं महिलाओं को झेलनी पड़ी अव्यवस्था

ताजा समाचार

कानपुर में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर शोरूम समेत तीनों स्थानों पर लगी भीषण आग: दौड़ती रही दमकल, लाखों का नुकसान
कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक