अयोध्या: बर्तन व्यवसाई के यहां सेल टैक्स का छापा, अवैध मिली कई लाख की खरीद व बिक्री

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सोहावल/अयोध्या, अमृत विचार। नगर पंचायत खिरौनी की सबसे बड़ी बाजार सुचित्तागंज में मंगलवार की शाम ओम बर्तन भंडार में सेल टैक्स विभाग द्वारा मारे गए छापे में 22 लाख से ज्यादा की हेरा फेरी का मामला सामने आने का आरोप है। खरीद और बिक्री अवैध रूप से किया जाना सामने आया है। जीएसटी चोरी के आरोप में व्यवसाई से आनलाइन 2 लाख 63 हजार रुपये जुर्माने के तौर पर विभाग ने जमा कराया है।

सेल टैक्स विभाग के उपायुक्त श्रीप्रकाश यादव ने बताया सहायक कमिश्नर सुरेन्द्र कुमार, राज्य कर अधिकारी संगीता कुमारी के साथ की गई  छापामारी और दस्तावेजी पड़ताल के दौरान खरीद और बिक्री से जुड़े दस्तावेजों की गहन पड़ताल किया गया तो उक्त एजेंसी से बाईस लाख का कूकर, बर्तन बिना लिखा पढ़ी के खरीदे और बेचे गए पाया गया।

इसका कोई हिसाब व्यवसाई नहीं दे पाया। इसलिए बारह प्रतिशत के हिसाब से बिक्री के आधार पर जीएसटी कर 2 लाख 63 हजार रूपए एजेंसी मालिक अमित कुमार कसौधन से आनलाइन विभागीय खाते में वसूल किए गए है। उन्होंने बताया कि अन्य कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें-Hardoi News: हरदोई में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला 11 वर्षीया छात्र का शव, 5 दिन से था लापता

संबंधित समाचार