पाकिस्तान-अफगानिस्तान में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर पैमाने पर 5.8 रही तीव्रता
इस्लामाबाद। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के कुछ हिस्सों में गुरुवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई। भूकंप से अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने हालांकि दावा किया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश क्षेत्र में 173 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।
भूकंपीय केंद्र ने कहा कि गिलगित, झेलम, चकवाल, पाकपट्टन, लक्की मरवत, नौशेरा, स्वात, मलकंद, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और देश के अन्य इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके अलावा पेशावर, लोअर डीर, चित्राल, खैबर जिला, वजीरिस्तान, टैंक, बाजौर, मर्दन, पाराचिनार, मुरी, मनसेहरा, एबटाबाद, मुल्तान, शेखूपुरा, चिन्योट और कोटली में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
ये भी पढ़ें : Russia-Ukraine war : जो बाइडेन ने कहा- यूक्रेन में युद्ध अहम मोड़ पर, हम रूसी हवाई हमलों से बचने में करेंगे मदद
