छत्तीसगढ़ : शिकारियों के बिछाए बिजली तारों की चपेट में आने से हाथी की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

महासमुंद (छत्तीसगढ़)। शिकारियों द्वारा बिछाए गए बिजली के तारों की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई है। वन विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी। संभागीय वन अधिकारी (महासमुंद) पंकज राजपूत ने बताया कि महासमुंद के जंगलों में कोडार बांध के पास यह घटना शनिवार रात को हुई। उस दौरान दो हाथी एमई-1 और एमई-5 इलाके में विचरण कर रहे थे।

ये भी पढ़ें - छत्तीसगढ़: भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, मिलेट को बढ़ावा देने के लिए पहल करने का किया आग्रह

उन्होंने बताया कि दोनों हाथी पड़ोसी गरियाबंद जिले से छह जनवरी को महासमुंद आए और सिरपुर की ओर जा रहे थे। अधिकारी ने बताया कि रास्ते में कोडार बांध के पास एमई-5 शिकारियों द्वारा बिछाए गए बिजली तारों की चपेट में आ गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बिजली की तार 11 किलोवाट की लाइन से जुड़ी थी।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और हाथी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उन्होंने बताया कि तार बिछाने वालों की पहचान के लिए स्वान दस्ते की मदद ली जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पिछले पांच वर्षों में विभिन्न कारणों से 70 से ज्यादा हाथियों की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें - हमारा प्रयास है कि 2024 के चुनाव से पहले देश नक्सलवाद से मुक्त हो: अमित शाह