मथुरा में 17 हजार करोड़ की लागत से लगेंगे 140 उद्योग

मथुरा में 17 हजार करोड़ की लागत से लगेंगे 140 उद्योग

मथुरा, अमृत विचार। पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान के सभागार में बुधवार को इन्वेस्टर्स एवं निर्यातक शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में उद्योग जगत 17 हजार करोड़ की लागत से स्थापित होने वाली 140 इकाइयों से संबंधित उद्यमियों ने भाग लिया। इस दौरान उद्यमियों द्वारा विभिन्न स्टॉल लगाई गई। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की पुस्तिक का विमोचन हुआ। विभिन्न विभागों द्वारा बनाई गई नई नीतियों की प्रजेन्टेशन भी दी गई। 

ये भी पढे़ं- वृंदावन का बाजार तीसरे दिन भी बंद, कॉरिडोर प्रस्तावित का नक्शा जलाकर किया विरोध

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सांसद सिने अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश के साथ मथुरा का चहुमुंखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि 17 हजार करोड़ की लागत से स्थापित होने वाली 140 इकाइयों के प्रस्तावों पर एमओयू साइन हुआ है। इससे 40 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और दो लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री की सबसे बड़ी सौगात ब्रजतीर्थ विकास परिषद लगातार कार्य में लगी हुई है। कान्हा की नगरी पर्यटक हब के रूप में विकसित हुई है, यही कारण है कि यहां उद्योगपति निवेश को आकर्षित हो रहे हैं। जल्द ही यहां श्रीकृष्ण के जीवन पर एक थीम पार्क विकसित किया जायेगा।

जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा कि 10 से 12 फरवरी को लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होना है। इसीलिए यह कार्यक्रम किया गया है। इसका उद्देश्य जनपद में अधिक से अधिक निवेश प्रस्ताव प्राप्त तथा निवेशकों की शंकाओं का समाधान करना है। उन्होंने कहा कि जनपद कृषि एवं उद्यम प्रधान है। यहां मथुरा रिफाइनरी, पैप्सिको इण्डिया होल्डिंग्स प्रा.लि., वेकमेट इंडिया प्रा.लि.. गिन्नी फिलामेन्ट, वरून वेबरेज, वृन्दावन एग्रो प्रा.लि., एक्वा प्लम्बिंग प्रा.वि आदि जैसी कई बड़ी औद्योगिक इकाईयां हैं। साथ ही बड़ी संख्या में लघु उद्यम है। यहां सैनेटरी फिटिंग्स, इंजीनियरिंग कृषि यंत्र निर्माण, पैकेजिंग उद्योग, साड़ी उद्योग, प्लास्टिक एवं पीवीसी गुड्स, ठाकुर जी की पोशाक, ज्वैलरी का बड़े स्तर पर निर्माण होता है।

उद्योग विभाग के चार मिनी औद्योगिक स्थान बरारी, राया, मॉट एवं बरहाना (कोसीकलां) एवं यूपीसीडा द्वारा विकसित पांच औद्योगिक क्षेत्र साईट-ए, साईट-बी, औद्योगिक क्षेत्र-कोसीकलां, औद्योगिक क्षेत्र कोसी-कोटवन विस्तार- प्रथम व कोसीकोटवन - आईआईडीसी स्थापित है। जनपद मथुरा रेल मार्ग विस्तार एवं प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों एवं अन्य सड़क मार्गों के माध्यम से देश के प्रत्येक भाग से जुड़ा हुआ है।

उद्यम लगाने को अनुकूल एवं सुलभ वातावरण है। प्रदेश सरकार द्वारा ई-मार्केटिंग की सुविधा प्रदान करने को अमेजोन से भी एमओयू साइन किया गया है। इस दौरान महापौर डॉ. मुकेश आर्यबन्धु, बल्देव विधायक पूरन प्रकाश, मांट विधायक राजेश चौधरी, गोवर्धन विधायक ठा. मेघश्याम सिंह, मथुरा-वृंदावन विधायक श्रीकान्त शर्मा, व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकान्त गर्ग, कमिश्नर अमित गुप्ता, संयुक्त आयुक्त उद्योग आगरा मण्डल अनुज कुमार, नगर आयुक्त अनुनय झा, सीडीओ मनीष मीना समेत अन्य अधिकारी एवं व्यापारी मौजूद रहे। 

ये भी पढे़ं- मथुरा: छेड़छाड़ के आरोपी को मिला तीन साल का कठोर कारावार, जानिए पूरा मामला