WFI Dispute : उम्मीद करते हैं...यह भी जल्द होगा, बृजभूषण के फांसी वाले बयान पर पहलवान बजरंग पूनिया
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता व बॉक्सर विजेंदर सिंह शुक्रवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर (दिल्ली) पर रेसलर्स के धरने में शामिल हुए। उन्होंने कहा, मैं यहां रेसलर्स से मिलने आया हूं। गौरतलब है कि बृजभूषण पर महिला रेसलर्स का यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शनकारी रेसलर्स ने उनके इस्तीफे की मांग की है।
बॉक्सर और कांग्रेस नेता विजेंदर सिंह ने कहा कि दो दिन पहले बजरंग पूनिया आदि ने ट्वीट किया उसके बाद मैं जंतर-मंतर पहुंचा। मेरी मांग है कि इस मामले में न्याय हो और जो भी आरोप लगाए हैं उस पर कार्रवाई हो और मामले में CBI की जांच होनी चाहिए। संघ में कोई भी राजनीति से जुड़ा व्यक्ति नहीं होना चाहिए। एक अध्यक्ष बनने के लिए ताकत, पैसा चाहिए होता है लेकिन खिलाड़ियों के पास यह सब नहीं होता।
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों के मामले पर गुरुवार रात रेसलर्स के साथ बैठक की। रेसलर्स साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट आदि के साथ उनकी बैठक रात करीब 10-2 बजे तक चली जो बेनतीजा रही।
भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर महिला रेसलर्स के यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के मामले में बीजेपी की महिला नेताओं की चुप्पी पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, क्या बीजेपी महिला मोर्चा मौन व्रत सप्ताह पर है? बृजभूषण की महिला रेसलर्स से बुरे बर्ताव पर महिला मंत्रियों ने कुछ नहीं कहा।
भारतीय पहलवान विनेश फोगट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, रवि दहिया और दीपक पुनिया ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न की शिकायतों पर भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा को पत्र लिखा है। जंतर-मंतर (दिल्ली) में धरने पर बैठे रेसलर्स ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) प्रमुख पी.टी. उषा को पत्र लिखकर भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न की लिखित शिकायत दी है। रेसलर्स ने यौन उत्पीड़न की शिकायत के लिए कमिटी बनाने, बृजभूषण के इस्तीफे, डब्ल्यूएफआई भंग करने व नई कमिटी बनाने की मांग भी रखी है।
भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा, हम कानून का सहारा लेकर चलेंगे। अध्यक्ष जी ने कहा है कि उनके खिलाफ एक भी सबूत होगा तो वह फांसी लगा लेंगे, उम्मीद करते हैं कि यह भी बहुत जल्द होगा...हम बृजभूषण शरण सिंह के सामने आने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन वह भाग रहे हैं। हम सब लोग अपना करियर दांव पर लगाकर आए हैं।
बजरंग पूनिया ने कहा, प्रधानमंत्री ने हमेशा खिलाड़ियों का मान, सम्मान और साथ दिया है। हम प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और खेल मंत्री से निवेदन करेंगे कि इस मामले में जल्द से जल्द हमारी मांगों को सुना जाए। WFI के अध्यक्ष ने इसमें राजनीतिक, जाति आदि मोड़ दिया है। प्रदर्शन में सारे खिलाडी हैं। बजरंग पूनिया ने कहा, हमने अपनी मांगें सरकार के सामने रख दी हैं और उन्होंने आश्वासन दिया है कि सारी मांगें पूरी हो जाएंगी। हमारी लड़ाई किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं बल्कि हमारी लड़ाई संघ से है। हमें नहीं लगता कि इस मामले में इतना समय लगना चाहिए।
भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ रेसलर्स के धरने के बीच रेसलर अंशु मलिक ने बृजभूषण पर महिला रेसलर्स का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। एक विदेशी दौरे का ज़िक्र कर उन्होंने कहा, अध्यक्ष जी (बृजभूषण) उसी होटल में रुके जहां लड़कियों के कमरे थे...वह अपना कमरा खुला रखते थे...जिससे लड़कियां असहज रहती थीं।
भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने अपने ऊपर लगे महिला रेसलर्स के यौन शोषण के आरोपों के बीच कहा है, "मैं किसी की दया से अध्यक्ष नहीं बना हूं...अगर मैंने मुंह खोल दिया तो सुनामी आ जाएगी।गौरतलब है, देश के कई शीर्ष रेसलर्स ने बृजभूषण के खिलाफ धरना देते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, टीम के रुकने की व्यवस्था हम नहीं करते हैं, रुकने की व्यवस्था आयोजक करते हैं। प्रत्येक देश की टीम को अलग-अलग जगह ठहराया जाता है। जिस खिलाड़ी ने आरोप लगाया है कि दरवाज़ा खुला था तो वह खिलाड़ी उस टूर्नामेंट में नहीं थी।
ये भी पढ़ें : बृजभूषण सिंह का विनेश को जवाब, कहा- मैंने मुंह खोला तो सुनामी आ जाएगी
