खटीमा: सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद, एक लाख का लगाया जुर्माना

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

एसडीएम ने टीम के साथ मारा छापा मारकर की कार्रवाई

खटीमा, अमृत विचार।  प्रशासन का सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग के खिलाफ अभियान जारी है। एसडीएम रवींद्र सिंह बिष्ट ने शनिवार को टीम के साथ नगर में छापा मारा। टीम को एक दुकान से करीब सौ किलोग्राम से अधिक सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद हुआ।

खटीमा नेपाल सीमा से सटा होने से संवेदनशील रहता है। एसडीएम ने राजस्व व नगर पालिका की टीम के साथ मुख्य चौराहे के पास व नगर पालिका कार्यालय के समीप अंश डिस्पोजल में छापा मारा। इस दौरान दुकान में भारी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक मिला।

जांच से दुकान व आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। बताया कि दुकान में जांच की तो करीब सौ किलो ग्राम से अधिक सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद हुआ। एसडीएम ने बताया कि एक लाख का जुर्माना लगाया गया है। अभियान आगे भी जारी रहेगा।

इधर, क्षेत्र में इतनी बड़ी खेप पहली बार बरामद होने से हड़कंप मचा रहा। टीम में तहसीलदार शुभांगिनी समेत राजस्व विभाग व नगर पालिका के अनेक कर्मी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- हल्द्वानीः हाथ जोड़ो यात्रा में कोई सहयोग नहीं दे तो लिखकर दें, कार्रवाई होगी - Amrit Vichar

संबंधित समाचार