यात्रीगण कृपया ध्यान दें... रेल यात्रा हुई महंगी: आज से बढ़ गए टिकटों के दाम, जानें क्या है पड़ असर
लखनऊ/ नई दिल्लीः भारतीय रेलवे ने यात्री किराए में संशोधन किया है, जो 26 दिसंबर 2025 यानी की से लागू हो गया है। यह बदलाव मुख्य रूप से 215 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्राओं पर होगा, जबकि उपनगरीय ट्रेनें, मासिक सीजन टिकट और छोटी दूरी के साधारण टिकटों पर कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
रेल मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी। जिसमें कहा कि नई दरें केवल 26 दिसंबर या उसके बाद बुक किए गए टिकटों पर लागू होंगी। पहले से बुक टिकटों पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा, भले ही यात्रा बाद में हो।
यह साल 2025 में दूसरी बार किराया संशोधन है। इससे पहले जुलाई में भी बदलाव किए गए थे, जिससे अब तक करीब 700 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय हुई। इस बार के संशोधन से चालू वित्त वर्ष में लगभग 600 करोड़ रुपये अतिरिक्त राजस्व की उम्मीद है।
सीजन टिकट और छोटी दूरी पर राहत बरकरार
रेलवे ने स्पष्ट किया कि उपनगरीय सेवाओं (लोकल ट्रेनें) और मासिक सीजन टिकटों (एमएसटी) में कोई बदलाव नहीं होगा। साथ ही, साधारण श्रेणी (नॉन-एसी) में 215 किलोमीटर तक की यात्रा पर किराया पहले जैसा ही रहेगा। यह फैसला रोजाना सफर करने वाले और कम दूरी के यात्रियों को ध्यान में रखकर लिया गया है।
गैर-उपनगरीय साधारण सेवाओं में स्लीपर क्लास और फर्स्ट क्लास के किराए को ग्रेड के अनुसार समायोजित किया गया है, ताकि बढ़ोतरी सीमित और धीरे-धीरे हो।
इन श्रेणियों में हुई बढ़ोतरी
- साधारण श्रेणी (215 किमी से अधिक दूरी): प्रति किलोमीटर 1 पैसे की बढ़ोतरी।
- मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन-एसी श्रेणी और सभी ट्रेनों की एसी श्रेणी: प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी।
- इसमें स्लीपर क्लास, एसी चेयर कार, एसी 3-टियर, एसी 2-टियर और एसी फर्स्ट क्लास शामिल हैं।
यह संशोधन तेजस, राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, हमसफर, अमृत भारत, गतिमान, अंत्योदय, गरीब रथ, जन शताब्दी जैसी प्रमुख ट्रेनों पर भी लागू होगा।
नई किराया बढ़ोतरी की तालिका (द्वितीय श्रेणी साधारण)
दूरी (किमी) बढ़ोत्तरी (रु. में)
0-215 कोई बढ़ोत्तरी नहीं
216-750 5
751-1250 10
1251-1750 15
1751-2250 20
रेलवे का कहना है कि बढ़ते परिचालन खर्च, कर्मचारियों की संख्या और सुरक्षा में सुधार के लिए यह कदम जरूरी है। फिर भी, आम यात्रियों पर बोझ कम रखने की कोशिश की गई है। स्टेशनों पर नई किराया सूची 26 दिसंबर से अपडेट कर दी जाएगी।
