अयोध्या: कोहरे को लेकर परिवहन विभाग ने जारी की एडवायजरी, दृश्यता कम होने पर धीमी गति से ही चलाएं वाहन
अयोध्या, अमृत विचार: संभागीय परिवहन प्राधिकरण के अध्यक्ष व मंडलायुक्त राजेश कुमार, जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, उपपरिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) राजकुमार सिंह की ओर से कोहरे के मद्देनजर एडवाजयरी जारी की गई है। कोहरे में दृश्यता कम होने पर धीमी गति से ही वाहनों के संचालन, दृश्यता शून्य होने पर वाहन को सुरक्षित स्थान ढाबा, पेट्रोल पम्प, ट्रक ले-बाई आदि स्थानों पर रोकने, वाहन चलाते सगय लेन परिवर्तन न करने, ओवरटेकिंग कदापि न करने की सलाह दी गई है।
कम दृश्यता पर आगे चल रहे वाहन की दूरी वास्तविक दूरी से अधिक होने के भ्रम की स्थिति चालक में उत्पन्न होती है ऐसे में वाहन से पर्याप्त दूरी बनाकर चलने की सलाह है। जिससे अचानक ब्रेक लगाने पर टक्कर न होने पाए। कहा गया है कि बस अड्डों व अन्य सार्वजनिक परिवहन के अड्डों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम स्थापित किए जाएं। यहां से नियमों और सावधानियों के बारे में उद्घोषणा का निर्देश दिया गया है। व्यावसायिक वाहनों की हेडलाइट, टेललाइट, फॉगलाइट, इन्डीकेटर, ब्रेक्स, टायर, विन्डस्क्रीन वाइपर, वाहन की बैटरी, वाहन की हीटिंग व्यवस्था अधिक ठंड/कोहरे के मद्देनजर उचित रख-रखाव सुनिश्चित कराने के लिए कहा गया है।
सामने वाले वाहन के चकाचौंध से बचाव के लिए रात में वाहन चलाते समय वाहन की लाइट लो-बीम पर रखने, सभी व्यावसायिक वाहनों के आगे व पीछे रेट्रो रिफलेक्टिव टेप लगाने, मानक के विपरीत चकाचौंध वाली लाइट व ओवरहेड लाइट का प्रयोग न करने, चालक/परिचालक मादक पदार्थों का उपयोग न करने, माल एवं यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग, ओवरहैंगिंग न करने के निर्देश दिए गए हैं। चालकों के लिए समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किए जाने के लिए कहा गया है।
इसके साथ भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के लिए कहा गया है कि कोहरा प्रभावित कॉरीडोर और दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में पैट्रोलिंग बढ़ाई जाए, एंबुलेंस, क्रेन और फायरटेंडर की व्यवस्था उचित स्थानों पर करने, मार्ग पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था के लिए सोलर हाई मास्ट, एंटी फॉग लाइट की व्यवस्था, मार्गों पर लेन मार्किंग, रिफ्लेक्टर-डेलीनेटर, कैट्स आई आदि की व्यवस्था के का निर्देश भी है। इसके साथ अन्य एजेंसियों के लिए भी गाइड लाइन जारी की गई है।
