Boxing Competition: मेहमान मुक्केबाजों के आगे फीका पड़ा लखनऊ के मुक्केबाजों का खेल, रजत पदक से करना पड़ा संतोष

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित लखनऊ बॉक्सिंग हॉल में आयोजित प्रदेश स्तरीय सीनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में मेहमान मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अधिकांश स्वर्ण पदकों पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता का आयोजन खेल निदेशालय और उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ के देखरेख में किया गया। मेजबान लखनऊ के खाते में केवल एक रजत पदक आया, जिसे पियूष पटेल ने 50–55 किग्रा भार वर्ग में जीता।

फाइनल मुकाबलों का उद्घाटन आयुष मंत्री दया शंकर मिश्रा ने किया। उन्होंने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पदक प्रदान कर उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ के महासचिव प्रमोद कुमार, लखनऊ बॉक्सिंग संघ के सचिव सहदेव, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अतुल सिन्हा और अन्य खेल अधिकारी मौजूद रहे। प्रतियोगिता में आगरा, वाराणसी, मेरठ, देवीपाटन, गोरखपुर सहित विभिन्न जनपदों के मुक्केबाजों ने दमदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक अपने नाम किए।

परिणाम:
47–50 किग्रा: स्वर्ण- ऋषि सिंह (वाराणसी), रजत- मुकेश (आगरा), कांस्य- अंकित पाल (प्रयागराज), समीर उल हक (झांसी)

50–55 किग्रा: स्वर्ण- मनीष राठौर (आगरा), रजत- पियूष पटेल (लखनऊ), कांस्य- हिमांशु पाठक (बरेली), पियुष तोमर (मेरठ)

55–60 किग्रा: स्वर्ण- करन (आगरा), रजत- मो. फैज (वाराणसी), कांस्य- अजीत पाण्डेय (मिर्जापुर), दीपक कुमार (बरेली)

60–65 किग्रा: स्वर्ण- अभिषेक यादव (देवीपाटन), रजत- अभिनव तोमर (मेरठ), कांस्य- सुमित सिंह (आगरा), लक्ष्य कुमार (सहारनपुर)

65–70 किग्रा: स्वर्ण- अमन राठौर (आगरा), रजत- विकास चौहान (गोरखपुर), कांस्य- विशाल तोमर (मेरठ), तेजस (सहारनपुर)

संबंधित समाचार