सरकार और जनता के बीच विश्वास का सेतु सूचना विभाग : विशाल सिंह
मुख्यालय व जनपदीय सूचना अधिकारियों की कार्यशाला आयोजित, डिजिटल माध्यमों से प्रचार-प्रसार पर जोर
राज्य ब्यूरो/लखनऊ, अमृत विचार। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, उप्र. द्वारा शनिवार को सूचना निदेशालय के सभागार में मुख्यालय एवं जनपदीय सूचना अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता सूचना निदेशक विशाल सिंह ने कहा कि सूचना विभाग सरकार और जनता के बीच विश्वास का सशक्त सेतु है।
कार्यशाला में विभागीय कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने, कार्य में एकरूपता सुनिश्चित करने व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों को तथ्यपरक एवं प्रभावशाली ढंग से जनमानस तक पहुंचाने पर विस्तार से चर्चा की गई।
सूचना निदेशक विशाल सिंह ने कहा कि बदलते सूचना परिदृश्य में डिजिटल और आधुनिक तकनीक का प्रभावी उपयोग आवश्यक है। नकारात्मक एवं भ्रामक सूचनाओं पर सतत निगरानी रखते हुए तथ्यों के साथ संतुलित प्रतिक्रिया देना आज की अनिवार्यता बन गई है।
सूचना निदेशक ने अधिकारियों से आह्वान किया कि वे नई ऊर्जा, आत्मविश्वास और नेतृत्वकारी भूमिका के साथ अपने-अपने जनपदों में कार्य करें। विगत आठ वर्षों में प्रदेश सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों और जनहितकारी योजनाओं की सही जानकारी व्यापक स्तर पर पहुंचाई जाए, ताकि किसी प्रकार की भ्रांति की स्थिति न बने।
