दिल्ली की हवा साफ करने को नई EV पॉलिसी: परिवहन मंत्री का ऐलान

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली। दिल्ली के परिवहन मंत्री डॉक्टर पंकज कुमार सिंह ने कहा कि राजधानी को स्वच्छ बनाने और प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए सरकार इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) नीति लेकर आयेगी। डॉ. पंकज ने शनिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि दिल्ली में स्वच्छ हवा सुनिश्चित करने के लिए हम जनहित में इलेक्ट्रिक वाहन नीति ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार बनी तब परिवहन विभाग में मात्र 300 ईवी बसें थीं जबकि आज यह संख्या बढ़कर 3,518 हो गई है।

उन्होंने कहा कि अगले साल मार्च तक इसे 5,000 तक पहुंचा देंगे। पिछले साल के 80 हज़ार की तुलना में इस साल ईवी वाहनों का पंजीकरण एक लाख का आंकड़ा पार कर चुका है । उन्होंने कहा कि नवंबर 2026 में दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या सात हजार तक पहुंचाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि राजधानी में 20 से 30 प्रतिशत प्रदूषण वाहनों के कारण होता है। इस प्रदूषण को खत्म करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने प्रदूषण को खत्म करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। हम दीर्घकालिक योजना में विश्वास रखते हैं और वही तैयार कर रहे हैं। सरकार द्वारा प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र (पीयूसीसी) को लेकर सख्त कदम उठाने से तीन दिन में एक लाख से ऊपर लोगों ने पीयूसीसी पंजीकरण कराया है।

उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग का एन्फोर्समेंट डिपार्टमेंट राजधानी के 15 मुख्य बॉर्डर पर तैनात है। ज़रूरी सेवाओं वाली गाड़ियों को छोड़कर बीएस-6 गाड़ियों को ही दिल्ली में प्रवेश की इजाज़त दिया जा रहा है और इस पर सख्ती से अमल किया जा रहा है। परिवहन मंत्री ने कहा कि दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि सांस संबंधी मरीजों का इलाज बेहतर और तुरंत किया जाए। 

संबंधित समाचार