अयोध्या : अब वाट्सएप पर पहुंचेगा गृह और जलकर का बिल, झटपट करें जमा, कर वसूली की सुविधा होगी आसानी

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अयोध्या, अमृत विचार : नगर वासियों के लिए अच्छी खबर है। अब नगर के गृह स्वामियों को वाट्सएप के माध्यम से गृह-जल एवं सीवर कर का बिल पहुंचेगा। बुधवार को नगर निगम के तिलक हाल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार व पार्षदों की मौजूदगी में लैपटॉप पर बटन दबाकर इस सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा के माध्यम से शुरू की गई सेवा में सभी प्रकार की संपत्ति कर जमा करने की सुविधा उपभोक्ताओं को हासिल हो गई है। 

इससे किसी प्रकार की वित्तीय अनियमितता की आशंका नगण्य हो जाएगी।नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा के सहयोग से वाट्सएप के माध्यम से शुरू होने वाली कर वसूली की सुविधा से लोगों को काफी आसानी होगी और नगर निगम में मानव संसाधनों की बचत होगी। अपर नगर आयुक्त डॉ. नागेंद्र नाथ, भारत भार्गव, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी गजेंद्र कुमार के अलावा पूर्व उप सभापति जयनारायण सिंह रिंकू, पार्षद अनुज दास, अनिल सिंह, बृजेंद्र सिंह, दीप गुप्ता, चंदन सिंह, संतोष सिंह, विकास पाल, धर्मेंद्र मिश्र, सूर्यकुमार तिवारी सूर्या आदि मौजूद थे।

61 हजार गृह स्वामियों को मिलेगा फायदा

नगर निगम क्षेत्र में तकरीबन 61 हजार गृहस्वामी हैं। इनमें आवासीय व अनावासीय भी शामिल हैं। इन गृह स्वामियों को अब वाट्सएप से बिल भेजा जाएगा। हालांकि मौजूदा वित्तीय वर्ष में 27 हजार के करीब लोगों ने अपना कर चुकता कर दिया है। बाकी के लोगों के पास वाट्सएप से बिल भेजा जाएगा। तकरीबन 32 से 33 हजार बकायेदारों के पास वाट्सएप पर बिल जाएगा। अगले वित्तीय वर्ष तक नगर क्षेत्र में और भी गृहस्वामी शामिल हो सकते हैं।

पहला मैसेज नहरबाग के दीपक कोवाट्सएप योजना की महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने जैसे ही बटन दबाकर शुरुआत की। वैसे ही पहला बिल चंद्रशेखर नगर वार्ड के नहरबाग निवासी दीपक के मोबाइल पर पहुंच गया। इस दौरान उपभोक्ता भी तिलक हाल में मौजूद रहा।

अभी तक एसएमएस के माध्यम से भेजा जाता था बिल

नगर निगम अभी तक अपने समस्त उपभोक्ताओं को एसएमएस के माध्यम से बिल भेजता था। वाट्सएप की सुविधा शुरू होने के बाद इसमें समस्त विवरण उपभोक्ताओं तक पहुंचेगा। इसमें गृह, जल व सीवर कर के अलावा पुराना बकाया भी दिखेगा। पे पर क्लिक करते ही यूपीआई व अन्य विकल्पों से बिल जमा कर सकेंगे। तत्काल इसकी रसीद भी आपके मोबाइल पर आ जाएगी। अगर आप पहले ही बिल जमा कर चुके हैं तो इस मैसेज को अनदेखा कर सकते हैं।

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी की सराहना

नगर निगम में लागू हुई इस योजना का लागू कराने का श्रेय महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने मुख्य कर निर्धारण अधिकारी गजेंद्र कुमार को दिया। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उनकी जमकर सराहना की। गजेंद्र कुमार ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा, मेटा व नगर निगम के संयुक्त प्रयास से ही इस योजना को लागू किया जा सका है।

सम्मेलन 27 से, 17 नगर निगमों के मेयर आएंगे

महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने बताया कि आगामी 27 व 28 दिसंबर को प्रदेश भर के सभी 17 महापौर अयोध्या आएंगे। वह देवकाली बाईपास स्थित एक होटल में आयोजित सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। वे अयोध्या में किए जा रहे पार्किंग, पार्कों के सुंदरीकरण, स्वच्छता, पेयजल समेत विभिन्न व्यवस्था के नवाचारों से परिचित होंगे और अपने नवाचारों से अयोध्या के पार्षद दल तथा अधिकारियों को परिचित कराएंगे। सम्मेलन के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है, जिसमें 12 पार्षद शामिल हैं। नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश पांडेय ने बताया कि सदस्यों में पार्षद अनुज दास, विशाल पाल, संतोष सिंह, अनिल सिंह, विश्वजीत, विनय जायसवाल, मनीष यादव निखिल, राजकरन, अर्चना श्रीवास्तव, सुमन यादव, सलमान हैदर, बृजेंद्र सिंह शामिल हैं। सलमान हैदर को मीडिया की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ये भी पढ़े : 
विहिप धर्म रक्षा निधि पूजन कार्यक्रम में बोले चंपत राय, समाज के सहयोग से बना राम मंदिर

संबंधित समाचार