घने कोहरा बना आफत: यूपी में सड़क सुरक्षा पर जीरो टॉलरेंस, मुख्य सचिव एसपी गोयल ने पुलिस-प्रशासन को दिए अलर्ट मोड के सख्त निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: मुख्य सचिव एसपी गोयल ने राज्य में घने कोहरे और सनसनाती सर्दी के मद्देनजर पुलिस व प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने की हिदायत दी है। शुक्रवार को एक अहम बैठक में मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि सड़क प्रकाश व्यवस्था, रिफ्लेक्टर, पेट्रोलिंग और आपातकालीन सेवाओं की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। डार्क स्पॉट्स को चिन्हित कर वहां तत्काल बेहतर इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने एनएचएआई और स्टेट हाईवे अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर व्यवस्थाओं को और अधिक मजबूत करने पर जोर दिया गया। वाहन चालकों को कोहरे के दौरान सावधानियां बरतने के संबंध में व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। प्रशासन द्वारा जारी ट्रैवल गाइडलाइन का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए तथा जनता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

मुख्य सचिव ने आगे कहा कि टोल प्लाजा पर लाउडस्पीकर के माध्यम से यात्रियों को निरंतर जागरूक किया जाए। इसके बावजूद नियमों का उल्लंघन करने तथा ओवरस्पीडिंग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। एक्सप्रेस-वे पर पेट्रोलिंग को बढ़ाया जाए, ब्लैक स्पॉट्स पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए, टीमें तैनात की जाएं तथा क्रेन एवं एम्बुलेंस को हर पल उपलब्ध रखा जाए।

बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि धुंध एवं कोहरे के दौरान सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन द्वारा ''ट्रैवल गाइडलाइन'' जारी की गई है, जिसमें धुंध के दौरान वाहन की गति निर्धारित सीमा से कम रखें, वाहन की फॉग लाइट का प्रयोग करें तथा हेडलाइट को लो-बीम पर रखें, इमरजेंसी इंडिकेटर्स को चालू रखें, आगे चल रहे वाहन से पर्याप्त दूरी बनाए रखें, एक्सप्रेस-वे पर बार-बार लेन बदलने से बचें, ओवरटेकिंग बिल्कुल न करें, यदि कोहरा बहुत घना हो तो जोखिम न लें तथा यात्रा टालें तथा अपने वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर टेप अवश्य लगवाएं। बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त दीपक कुमार, एडीजी ट्रैफिक ए.सतीश गणेश, परिवहन आयुक्त किंजल सिंह सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार