शाहजहांपुर: बीओबी फील्ड ऑफिसर की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच में जुटी पुलिस

शाहजहांपुर: बीओबी फील्ड ऑफिसर की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच में जुटी पुलिस

शाहजहांपुर, अमृत विचार। बैंक ऑफ बड़ौदा जैतीपुर शाखा में तैनात फिल्ड ऑफिसर 32 वर्षीय हितेश की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। रविवार शाम उनका शव जैतीपुर में किराये के मकान में बरामदे में पाया गया। उसके नाक से खून निकल रहा था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों को सूचना दे दी गई है।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: डकैती की योजना बनाते छह बदमाश गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध शस्त्र-कारतूस भी बरामद

हिमाचल प्रदेश के जनपद किन्नौर के थाना पुहू निवासी हितेश पुत्र रमेश की जैतीपुर शाखा में नवंबर 22 में तैनाती हुई थी। वह जैतीपुर में ही गुड्डू उर्फ धर्मेंद्र के मकान में किराये पर अकेले रह रहे थे। रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे मकान के मुख्य दरवाजे के पास लोगों ने खून का रिसाव देखा तो लोग घबरा गए और मामले की जानकारी मकान स्वामी को दी। मकान स्वामी गुड्डू जब मौके पर पहुंचे तो मकान का मुख्य दरवाजा बंद था लेकिन अंदर से कुंडी नहीं पड़ी थी। धक्का देने पर दरवाजा खुल गया। अंदर जाकर देखा तो हितेश का शव चित्त अवस्था में बरामदे में पड़ा था और नाक से खून रिस रहा था। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर थानाध्यक्ष विकास सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बैंक कर्मचारियों से जानकारी करने पर पता चला है कि हितेश कुमार बीमार रहते थे, उन्हें टीबी की बीमारी बताई गई है, हो सकता है, इसी वजह से उनकी मौत हुई हो, फिर मृत्यु का कारण जानने के लिए शव पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है।-विकास सिंह, थानाध्यक्ष जैतीपुर

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: अमावस्या पर मौन रहकर श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

 

 

ताजा समाचार

Bareilly News: आज शाम बंद हो जाएगा चुनाव प्रचार, प्रत्याशियों ने झोंकी पूरी ताकत
बरेली मंडल में कांग्रेस का नहीं नामोनिशान, फिर भी सबसे ज्यादा रही बीजेपी के निशाने पर
लखनऊ: राजधानी के इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे स्पेशलिस्ट डॉक्टर, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिलेगा फायदा
Bareilly News: टेंट गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
उन्नाव: ब्याज पर दिये करोड़ों रुपए न मिलने पर युवक ने आत्महत्या करने का वीडियो किया वायरल, जांच में जुटी पुलिस
IPL 2024: आरसीबी ने गुजरात को चार विकेट से रौंदा, डुप्लेसी और विराट ने खेली तूफानी पारी