राधिका मदान ने फिल्म 'Rumi Ki Sharafat' को दिखाई हरी झंडी, शुरू हुई शूटिंग

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका मदान ने अपनी आने वाली फिल्म रूमी की शराफत की शूटिंग शुरू कर दी है। राधिका मदान ने रूमी की शराफत फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म का निर्माण दिनेश विजन की फिल्म निर्माण कंपनी मैडडॉक कर रही है। 

रूमी की शराफत का निर्देशन प्रशांत भाग्य करने वाले हैं। राधिका मदान ने सोशल मीडिया पर अपना उत्साह जताते हुए इस फिल्म की घोषणा की और जानकारी दी। उन्होंने क्लैपबोर्ड पकड़े एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'पागलपन शुरू। मैं रूमी से मिलने के लिए उत्साहित हूं। रूमी की शराफत।'

ये भी पढ़ें:- Masaba-Satyadeep Wedding : 'पहली बार मेरी पूरी जिंदगी एक साथ', शादी के बंधन में बंधे मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा

संबंधित समाचार