कोविड-19 की वजह से बाधित कुष्ठ रोगियों की सेवा को तत्काल बहाल करने की जरूरत: WHO

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने रविवार को उन देशों से खासतौर पर दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र के देशों से आह्वान किया कि वे कोविड-19 की वजह से बाधित कुष्ठ रोग संबंधी सेवाओं को तत्काल बहाल करें। वैश्विक संगठन ने इन देशों से कहा कि वे डब्ल्यूएचओ की कुष्ठ रणनीति 2021-30 के दृष्टिकोण के अनुरूप कुष्ठ बीमारी, इसके प्रति दुर्भावना और भेदभाव को शून्य करने के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कोशिशें तेज करें। 

ये भी पढे़ं- ओडिशा: ASI की पत्नी का दावा, मंत्री पर गोली चलाने वाला मानसिक रूप से अस्वस्थ

डब्ल्यूएचओ दक्षिण पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा कि अगर शुरुआती चरण में पता लग जाए तो कुष्ठ रोग का शत प्रतिशत इलाज हो सकता है , इसके बावजूद आज कोविड-19 संबंधी चुनौतियों के अलावा संस्थागत और अनौपचारिक कलंक और भेदभाव शीघ्र निदान और इलाज में बाधा उत्पन्न करते हैं जिससे इस बीमारी के बढ़ने की आशंका बनती है। उन्होंने विश्व कुष्ठ रोग दिवस की पूर्व संध्या पर कहा, इसे बदलने की जरूरत है। गौरतलब है कि वर्ष 2021 में पूरी दुनिया में कुष्ठ रोग के कुल 1,40,000 नए मामले आए जिनमें से 95 प्रतिशत मामले 23 प्राथमिकता वाले देशों में थे । इनमें से छह प्रतिशत मरीजों में स्पष्ट रूप से नजर आने वाली विकृति पायी गयी थी। 

ये भी पढे़ं- मंत्री पर गोली चलाने के आरोपी ASI को लेकर पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा, जानें क्या कहा?

 

 

संबंधित समाचार