Uttarakhand News: उत्तराखंड के कई इलाकों में हुई बर्फबारी, ठंड बढ़ी

Uttarakhand News: उत्तराखंड के कई इलाकों में हुई बर्फबारी, ठंड बढ़ी

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड में गढ़वाल हिमालय की उंची पहाड़ियों पर सोमवार को ताजा बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश होने से प्रदेश में ठंड का कहर बढ़ गया। 

बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, औली तथा अन्य उंचाई वाले स्थान हिमपात के बाद बर्फ की मोटी सफेद चादर में लिपट गए जबकि निचले इलाकों में बारिश होने से ठिठुरन और बढ़ गयी। 

भूधंसाव-ग्रस्त जोशीमठ में भी बारिश हो रही है जहां करीब 250 प्रभावित परिवारों ने अपने घर छोड़कर अस्थाई राहत शिविरों में शरण ली है। 

मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा, कि 2500 मीटर या उससे अधिक उंचाई वाले स्थानों में हिमपात हुआ है। निचले इलाकों में बारिश हुई है।

आगे बताया कि देहरादून जिले के त्यूणी में पिछले 24 घंटों में 43.6 मिमी, चकराता में 40.2 मिमी, उत्तरकाशी के पुरोला में 40 मिमी और टिहरी जिले के धनोल्टी में 22 मिमी बारिश दर्ज की गयी। देहरादून में भी रविवार शाम से सोमवार सुबह तक बारिश हुई। जिससे प्रदेश में कहर बढ़ गया है। 

यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीमावर्ती गांव मलारी के पास हिमस्खलन, कोई हताहत नहीं  - Amrit Vichar