बरेली : 2482 परिषदीय स्कूलों में होगा मां समूह का गठन, माताएं चखेंगी बच्चों के मध्याह्न भोजन का स्वाद

बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को दिए निर्देश

बरेली : 2482 परिषदीय स्कूलों में होगा मां समूह का गठन, माताएं चखेंगी बच्चों के मध्याह्न भोजन का स्वाद

बरेली, अमृत विचार। परिषदीय स्कूलों में तैयार होने वाले मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता को और सुधारने की कवायद शुरू की जाएगी। भोजन की गुणवत्ता को और सुदृढ़ करने के लिए स्कूल स्तर पर मां समूहों का गठन किया जा रहा है। इसके लिए बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर सभी 2482 परिषदीय स्कूलों में मां समूहों का गठन करने के निर्देश दिये हैं। इस समय 3 लाख 60 हजार से अधिक छात्र मध्याह्न भोजन योजना का लाभ पाते हैं।

मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता को लेकर आए दिन शिकायतें आती रहती हैं। बच्चों को भोजन रोजाना मीनू के अनुसार मुहैया कराया जाता है। इसमें कई बार मीनू के मुताबिक और पर्याप्त गुणवत्ता के अनुसार भोजन न परोसे जाने की शिकायतें आती रही हैं। शासन ने इस प्रकार की शिकायतों पर अंकुश लगाने की मंशा से समूहों का गठन करने निर्देश दिए हैं।

पंजीकृत बच्चों की माताएं करेंगी समूह का संचालन
जारी पत्र के अनुसार मां समूह के अंतर्गत स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों की माताओं को ही शामिल किया जाएगा। साथ ही इस योजना की विस्तृत जानकारी के लिए माताओं को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। भोजन तैयार कर पहले माताएं भोजन का स्वाद चखेंगी और बच्चों को परोसेंगी। साथ ही स्कूल में रसोई की साफ-सफाई की व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी संभालेंगी ।

मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता में और सुधार हो सके, इसके लिए यह व्यवस्था शुरू की गई है। सभी स्कूलों में समूहों के गठन के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिया गया है - विनय कुमार, बीएसए।

ये भी पढ़ें- बरेली : राष्ट्रीय शिक्षा नीति का सफल क्रियान्वयन एक चुनौती : कुलपति प्रो. केपी सिंह 

ताजा समाचार

बहराइच में सीएम ने किया विपक्ष पर प्रहार, कहा- सपा ने युवाओं के हाथ में तमंचा और हमने पकड़ाया टैबलेट
कासगंज: नेताओं और अधिकारियों की कार्यप्रणाली से जनता नाराज, मतदान बहिष्कार का ऐलान
टी20 विश्व कप से पहले तरोताजा होने के लिए थके हुए रोहित को ब्रेक की जरूरत : माइकल क्लार्क
हल्द्वानी: दक्षिण-पूर्वी हवाओं से तापमान में आई कमी, पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश होने का अनुमान
कब्ज की बीमारी हो या ब्लड प्रेशर, गर्मियों में ये समस्याओं से राहत दिलाता है खरबूजा
Kanpur Dehat Accident : वाहन की टक्कर से अनियंत्रित लोडर पेड़ से भिड़ा, दो की मौत...हादसे में एक की हालत गंभीर