बरेली : राष्ट्रीय शिक्षा नीति का सफल क्रियान्वयन एक चुनौती : कुलपति प्रो. केपी सिंह 

साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन

बरेली : राष्ट्रीय शिक्षा नीति का सफल क्रियान्वयन एक चुनौती : कुलपति प्रो. केपी सिंह 

बरेली, अमृत विचार। साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय में सोमवार को सामाजिक विज्ञान प्रकोष्ठ के तत्वावधान में उच्च शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति का सफल क्रियान्वयन मुद्दे एवं चुनौतियां विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की गई।

संगोष्ठी के अध्यक्ष एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केपी सिंह ने कहा कि किसी भी नीति का क्रियान्वयन बहुत आवश्यक होता है जिसमें दुर्भाग्य से हम अक्सर पीछे रह जाते हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति का सफल क्रियान्वयन एक चुनौती है। इस विषय पर बहुत विचार विमर्श हो चुका है। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति प्रो. एम मुजम्मिल ने नीति के सफल क्रियान्वयन के लिए सरकार द्वारा और ज्यादा वित्त प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया। 

संगोष्ठी में डा. केसी पाठक, पूर्व संयुक्त सचिव, यूजीसी, प्रो. एसके यादव, विभागाध्यक्ष अध्यापक शिक्षा विभाग एनसीईआरटी, नई दिल्ली, प्राचार्या प्रो. अनुपमा महरोत्रा, डा. संध्या रानी, प्रो. रश्मि अग्रवाल, प्रो. सरोज बाला यादव, प्रो. अनामिका कौशिवा, प्रबंध समिति के सचिव मनोज गोयल, उपाध्यक्ष आरएन मेहरा, सह-सचिव मनोज मंगल, डा. शशि बाला राठी, डा. एनएल शर्मा, असि. प्रो. महिमा यादव, असि. प्रो. श्रद्धा मिश्रा के अलावा विभिन्न राज्यों के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के लगभग 200 शिक्षाविदों, शोधार्थियों एवं छात्र - छात्राओं ने भी सहभागिता की।

ये भी पढ़ें- बरेली : जीरो बजट खेती... किसान के पास न देसी गाय न कोई और उपाय