टी20 विश्व कप से पहले तरोताजा होने के लिए थके हुए रोहित को ब्रेक की जरूरत : माइकल क्लार्क

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने रोहित शर्मा के लगातार खराब स्कोर को तूल नहीं दिया लेकिन कहा कि ‘थके हुए ’ भारतीय कप्तान को टी20 विश्व कप से पहले तरोताजा होने के लिये ब्रेक की जरूरत है। अगले महीने टी20 विश्व कप में भारत की कप्तानी करने जा रहे रोहित पिछली पांच पारियों में चार बार दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सके । इस साल आईपीएल से पहले रोहित ने पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली थी। 

क्लार्क ने स्टार स्पोटर्स से कहा, रोहित अपने प्रदर्शन का खुद बेहतर आकलन कर सकता है। वह निराश होगा खासकर उसने जितनी शानदार शुरूआत की थी। मेरे ख्याल से वह थका हुआ भी है। उन्होंने कहा, ऐसे में तरोताजा होने के लिये एक ब्रेक बहुत जरूरी है। लेकिन वह मुंबई इंडियंस का भी अहम खिलाड़ी है । उसे ब्रेक मिलना मुश्किल है। उसे फॉर्म में लौटना होगा। रोहित जैसे खिलाड़ी के लिये यह मुश्किल नहीं है। वह इतना प्रतिभाशाली है कि ज्यादा दिन फॉर्म का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 

क्लार्क ने हार्दिंक पांड्या की भी तारीफ की जिसने सनराइजर्स हैदराबाद पर सात विकेट से मिली जीत में तीन विकेट चटकाये । क्लार्क ने कहा, पिछले कुछ मैचों में वह विकेट ले रहा था । एक हरफनमौला के लिये एक विभाग में सफलता मिलने से दूसरे में आत्मविश्वास लौटता है।

ये भी पढ़ें : IPL 2024 : प्लेआफ की दौड़ में बने रहने के लिए LSG को हराने उतरेगी सनराइजर्स हैदराबाद 

संबंधित समाचार