राजस्थान : ख्वाजा फखरुद्दीन अली चिश्ती की दरगाह में उर्स जैसा माहौल 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के सरवाड़ कस्बे में ख्वाजा फखरुद्दीन अली चिश्ती की दरगाह में उर्स जैसा माहौल है। अजमेर दरगाह शरीफ में चल रहे ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के सालाना उर्स की भीड़ अजमेर के बाद सरवाड़ पहुंच रही है।

सरवाड़ दरगाह शरीफ में अचानक अकीदतमंदों की आवक से कस्बा गुलजार हो गया है और दरगाह क्षेत्र रौनक से भरपूर है। अजमेर शरीफ आने वाले अकीदतमंद सरवाड़ पहुंचकर दरगाह में हाजिरी लगा रहे हैं, चादर पेश कर रहे हैं तथा मुल्क में अमन चैन, खुशहाली की दुआ भी कर रहे हैं।

सरवाड़ कस्बे में थाना अधिकारी सूर्यभान सिंह ने स्वयं अपने बल के साथ सुरक्षा का मोर्चा संभाल रखा है। यहां ख्वाजा फखरुद्दीन का उर्स अगले माह चांद कीमत पांच तारीख से होगा। उल्लेखनीय है कि सरवाड़ स्थित ख्वाजा फखरुद्दीन चिश्ती अजमेर वाले ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के बड़े साहबजादे है और देश दुनिया में इनके भी अकीदतमंद फैले हुए हैं। 

ये भी पढ़ें : बजट सत्र 2023 का आगाज ...राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण, नीतियों-चुनौतियों की पूरी झांकी