काशीपुरः धर्मयात्रा महासंघ ने स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला फूंका

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

काशीपुर, अमृत विचार। धर्मयात्रा महासंघ ने रामचरित मानस के अपमान पर समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला दहन कर विरोध जताया। उन्होंने सपा नेता पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

मंगलवार को धर्मयात्रा महासंघ के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जिसमें कहा गया कि हिन्दू जनमानस की आस्था के केन्द्र धार्मिक ग्रंथ श्रीरामचरितमानस का समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा पिछले कुछ दिनों से लगातार अपमान किया जा रहा है। जिसे किसी भी प्रकार सहन नहीं किया जा सकता। 

मौर्य को अपने बयान को वापस लेने और संत समाज से क्षमा मांगनी चाहिये। साथ ही उन पर व उनके सर्मथकों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत कार्रवाई अमल में लाई जाने की मांग भी की। 

पुतला दहन करने वालों में एडवोकेट कृष्ण कुमार, राजकुमार यादव, डॉ. महेश अग्निहोत्री, राजेन्द्र प्रसाद मौर्य, क्षितिज अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, अश्वनी शर्मा, जयप्रकाश सिंह, गुरविंदर सिंह चंडोक, राजकुमार सेठी, योगेश विश्नोई, मदन मोहन गोले, रजत कुमार, प्रशांत पंडित आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार