रामनगर: दो हांथी दांत के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

रामनगर: दो हांथी दांत के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

रामनगर, अमृत विचार। उत्तराखण्ड में हाथी दांत तस्करों ने पाँव पसारने शुरू कर दिए है। बीती 28 जनवरी को पवलगढ़ में हाथी दांत के साथ पकड़े गए तीन लोगों को बाद अब रामनगर वन प्रभाग ने हाथी दांत के साथ तीन लोगों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है ।

इन दिनों प्रभागीय  वनाधिकारी रामनगर वन प्रभाग रामनगर कुंदन कुमार के निर्देशन में वन विभाग अवैध खनन, अवैध शिकार अवैध पातन के विरुद्ध अभियान चलाए हुए है।

गुरुवार की देर रात वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो से सूचना पर रामनगर वन प्रभाग  की  उप प्रभागीय वनाधिकारी पूनम कैंथोला व प्रभारी वन सुरक्षा दल कैलाश चंद्र तिवारी के नेतृत्व में वन सुरक्षा दल की टीम द्वारा घेराबंदी कर रामनगर रानीखेत रोड स्थित आमडण्डा पर पौड़ी गढ़वाल निवासी तीन आरोपियों को दबोच लिया।

प्रभागीय वनाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि आरोपियों के पास से  4.320 किलोग्राम और 0.660 किलोग्राम वजन के दो हाथी दांत के टुकड़े  बरामद किए गए। जिन्हें तत्काल गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि तीनो आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया।उन्होंने बताया कि आरोपी एक वाहन में सवार थे उनके वाहन संख्या यूके 15 टीए 1578 को सीज कर दिया गया है।

बताया कि हाथी दांतों की कीमत लाखों रुपये की है। इस दौरान टीम में एसओजी प्रभारी कैलाश चंद्र तिवारी,किशोर गोस्वामी उपवन क्षेत्राधिकारी वन प्रभाग रामनगर,प्रमोद कुमार पंत वन दरोगा रामनगर, सुंदर सिंह वन दरोगा एसओजी,वीरेंद्र पांडे वन दरोगा कोसी रेंज, विमल चौधरी वन आरक्षी एसओजी मौजूद रहें। उधर इस कार्यवाई को बेहद गोपनीय रखा गया था। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। सूत्र बताते है कि जल्द रामनगर वन प्रभाग इन आरोपियों से विस्तृत जानकारी के लिए रिमांड पर लेने की तैयारी कर रहा है।

Post Comment

Comment List

Advertisement