VIDEO : जब धोनी की जुल्फों के दीवाने हो गए थे परवेज मुशर्रफ, दी थी ये सलाह

पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ ने टीम इंडिया को सीरीज जीत के साथ ही धोनी को स्पेशल पारी के लिए बधाई दी थी

VIDEO : जब धोनी की जुल्फों के दीवाने हो गए थे परवेज मुशर्रफ, दी थी ये सलाह

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का 79 साल की उम्र में दुबई के एक अस्पताल में निधन हो गया है। वो लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। मुशर्रफ को क्रिकेट का काफी शौक था। उनका एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। जब 2005-06 में भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे पर गई थी, तब परवेज मुशर्रफ पाकिस्तान के राष्ट्रपति थे। उस समय वनडे सीरीज का तीसरा मैच के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया था। जो महेंद्र सिंह धोनी की तूफानी पारी की वजह से भारत लाहौर वनडे पांच विकेट से जीता था।  इस मैच के बाद पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ ने टीम इंडिया को सीरीज जीत के साथ ही धोनी को स्पेशल पारी के लिए बधाई दी थी और माही को कभी न बाल कटवाने की सलाह दी थी।

'आप इस हेयर स्टाइल में काफी अच्छे लगते हैं'
तब मुशर्रफ ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा था, मैंने मैदान पर कई पोस्टर देखे, जिसमें आपको हेयरकट की सलाह दी गई है। लेकिन, आप अगर मेरी राय मानेंगे तो आपको बाल नहीं कटवाने चाहिए। क्योंकि आप इस हेयर स्टाइल में काफी अच्छे लगते हैं। यह सुनकर धोनी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे। ऐसे में मुशर्रफ धोनी का जिक्र करते हुए भारतीय कप्तान सौरव गांगुली से पूछ ही बैठे थे कि, 'इसे कहां से लाएं हो?' गांगुली ने कहा था, 'वाघा बॉर्डर के पास घूम रहा था, वहीं से अंदर खींच लिया।'

ये भी पढ़ें :  Pervez Musharraf: कारगिल युद्ध के सूत्रधार से दुबई में निर्वासन तक...जानें पूरी कहानी