UPGIS-2023: यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में बोले गृह मंत्री- दुनिया के निवेशकों का यूपी में आना गौरव की बात

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज से ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 (UP Global investors Summit) की शुरुआत हो गई है। इस बीच गृह मंत्री अमित शाह भी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में पहुंचे हैं। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को संबोधित करते हुए  गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश में उत्तर प्रदेश का महत्व एक नंबर पर है। इतने बड़े सूबे के विकास के बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता है।

इसके साथ ही उन्होंने ने कहा, इंफ्रास्ट्रक्चर का काम यूपी में काफी हुआ है। यूपी में जितने एक्सप्रेसवे हैं उतने किसी राज्य में नहीं हैं। वन नेशन वन प्रोडक्ट की व्यवस्था भी काफी अच्छी है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने के बाद उत्तर प्रदेश की छवि सबसे ज्यादा होगी। उन्होंने कहा कि यूपी का किसान देश में सबसे मेहनती है और प्रदेश में हर संसाधन मौजूद है। दुनिया के निवेशकों का उत्तर प्रदेश में आना गौरव की बात है।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के साथ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री जेपीएस राठौर, राकेश सचान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, जितिन प्रसाद मंत्री सूर्यप्रताप शाही, दयाशंकर सिंह, संदीप सिंह, जेपी एस राठौर समेत कई मंत्री मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें:-झांसी: 'गौ अदालत' का हुआ आयोजन, बोलीं उमा भारती- गाय की सुरक्षा सरकार नहीं समाज की जिम्मेदारी

संबंधित समाचार