ठुकराया हमारा प्यार..तुम्हें बर्बाद कर के छोड़ेंगे, बॉयफ्रेंड की शादी पर एक्स गर्लफ्रेंड्स ने दिया धरना

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बीजिंग। चीन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक की शादी में ऐसा हंगामा कटा कि सुनने वाले भी दंग रह गए। हुआ ये कि युवक की जहां शादी हो रही थी वहां पर लड़कियों का एक ग्रुप मैरिज हॉल के सामने आकर धरने पर बैठ गया। धरने पर बैठी लड़कियों ने युवक को अपना एक्स बॉयफ्रेंड बताया। उन्होंने उसकी शादी रुकवाने की धमकी भी दी। लड़कियों ने बताया कि युवक ने उन सभी से शादी का झूठा वादा किया था और अब वह किसी और लड़की के साथ अपनी शादी कर रहा है। मामला चीन के युन्नान प्रांत का है। युवक का सरनेम चेन है। 

चीनी सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लड़कियों की टीम को मैरिज हॉल के बाहर धरना देते हुए देखा जा सकता है। ये लड़कियां बाकायदा अपने हाथ में बैनर-पोस्टर लेकर सड़क के बीचोबीच खड़ी हैं। जिस पर लिखा है- हम चेन की एक्स गर्लफ्रेंड की टीम हैं, आज हम तुम्हें बर्बाद कर देंगे। लड़कियों ने यह भी धमकी दी कि अगर यह शादी हुई तो हम सब कुछ तहस-नहस कर देंगे। घटना को देख आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए और मामले के बारे में पूछने लगे। वहीं इस घटना से दूल्हे-दुल्हन के परिवार वाले भी बहुत हैरान हुए। चेन ने मीडिया को बताया कि वह इस घटना की वजह से बहुत शर्मिंदा है। उसकी दुल्हन भी उसे छोड़कर चली गई और अब वह बात तक नहीं कर रही है। 

चेन ने कहा कि वह महिलाओं के विरोध से नाराज नहीं था और उसने स्वीकार किया कि वह अतीत में एक बुरा प्रेमी रहा है। चेन ने आगे कहा, जब मैं छोटा था तब मैं उतना मैच्योर नहीं था, और मैंने कई लड़कियों के दिल को चोट पहुँचाई है। चेन ने अपने पिछले रोमांटिक लाइफ के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया। लेकिन उसने कहा कि उसने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड्स के साथ जो कुछ भी किया उसके लिए उसे खेद है और उसने अन्य मर्दों को भी अपने पार्टनर्स के प्रति बुरा व्यवहार करने से आगाह किया। चेन ने बहुत ही दुखी मन से कहा- आपको अपनी प्रेमिका को धोखा देने के बजाय उसके प्रति वफादार होना चाहिए। यदि भविष्य में वह अपनी शिकायत करने का निर्णय लेती है, तो आपका काम हो जाएगा।

इस घटना के वीडियो पर यूजर्स के तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं। एक व्यक्ति ने लिखा- उसे इस बात का कोई पछतावा नहीं है। वहीं एक और यूजर ने कहा- एक तेंदुआ अपने धब्बे नहीं बदल सकता। जबकि एक यूजर ने कहा, समस्या यह नहीं है कि उसने कितनी महिलाओं को डेट किया, बल्कि ये है कि उसने उन्हें चोट पहुँचाई। नहीं तो, वे उसे सबक सिखाने के लिए विरोध नहीं करतीं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि नवविवाहित पत्नी को युवक की एक्स गर्लफ्रेंड्स की टीम को धन्यवाद देना चाहिए अगर मैं उसकी जगह होता तो युवक को तुरंत तलाक दे देता।

बेटे के लिए परेशान मां को हुई 'शादी का दबाव बनाने की बीमारी
उधर, चीन में एक महिला अपने बेटे को बार-बार शादी के लिए टोकती रहती है और डॉक्टर का कहना है कि महिला 'शादी का दबाव बनाने की बीमारी' से ग्रस्त है। मामला मध्य चीन के हेनान प्रांत का है। यहां पर 38 वर्षीय शख्स वांग (सरनेम) की मां 2020 से हर चीनी नए साल पर उसे मनोरोग अस्पताल चेकअप कराने के लिए ले जाती हैं क्योंकि वह अविवाहित है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वांग कभी भी नए साल पर किसी भी गर्लफ्रेंड को घर नहीं लाया और न ही अभी तक शादी की है, इसलिए उसकी मां को लगता है कि उसका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है।

इस साल 4 फरवरी को भी वांग की मां उसे फिर से हेनान के मनोरोग अस्पताल ले गईं, लेकिन इस बार मनोचिकित्सक ने उन्हें कुछ ऐसा बताया, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। मनोचिकित्सक ने वांग की मां से कहा कि उनका बेटा बीमार नहीं है, बल्कि वह खुद बीमार हैं और उन्हें अपने बेटे को शादी के लिए मजबूर करने का मानसिक विकार हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वांग एक दशक से ज्यादा समय से बीजिंग में पहले एक अभिनेता के रूप में और अब एक टेनिस कोच के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने मामले पर कहा, मैं अभी व्यस्त हूं और मुझे कोई सही पार्टनर नहीं मिली है, लेकिन शादी नहीं होने के कारण मेरी मां को अच्छी नींद नहीं आती है। इससे मैं भी परेशान हूं। इस वजह से मैं सिर्फ अपनी मां के लिए अस्पताल जाता था।

वांग को उनके गांव में 'ओल्ड सिंगल मैन' के रूप में जाना जाता है। इस पर वांग ने कहा, मुझे अविवाहित इंसान के रूप में नहीं पहचाना जाना चाहिए। मैंने बीजिंग में एक घर के डाउन पेमेंट के लिए पर्याप्त पैसे भी नहीं बचा पाया हूं। ऐसे में कौन मुझसे शादी करना चाहेगा? बता दें, चीन के कुछ क्षेत्रों में दूल्हे को दुल्हन के परिवार से शादी की अनुमति लेने के लिए कुछ राशि का भुगतान करने की प्रथा है।

ये भी पढ़ें : केरल में नशे की गिरफ्त में हैं स्कूली बच्चे, मादक पदार्थ के दुरुपयोग से अधिक पीड़ित हैं लड़कियां 

संबंधित समाचार