बरेली: बच्चे के स्कूल का टीचर बताकर शख्स से ठगे ऑनलाइन 71 हजार रुपए
बरेली, अमृत विचार। अभी तक ऑनलाइन ठगी करने वाले साइबर ठग किसी की बीमारी या बैंक से फोन या फिर अश्लील वीडियो कॉल आदि का हवाला देकर लोगों के साथ ठगी की घटना को अंजाम देते थे, लेकिन अब साइबर ठग ने नया तरीका इजाद किया। खुद को स्कूल का टीचर बताकर एक अभिभावक से 71 हजार रुपए की ठगी का मामला यूपी के बरेली जिले से सामने आया है। पीड़ित ने अब एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
क्या है मामला ?
बरेली के थाना देवरनियां क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर निवासी भूपसिंह ने बताया की उनका खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है। उसमें से 71000 रुपए की धोखाधड़ी कर उनके खाते से रुपए निकाल लिए गए। कुछ दिन पहले एक अनजान शख्स उनके पास फोन आया और उसने कहा कि मेरा UPI नहीं चल रहा है, मैं तुम्हारे खाते में पैसे डाल देता हूं। उन्होंने उससे उसका परिचय पूछा तो। इस पर उसने अपने आप को उनके बच्चे का स्कूल अध्यापक बताया और उन्हें विश्वास हो गया। इसके बाद भूप सिंह से वह जैसा कहता रहा, वह वैसा करते रहे। इस तरह उनके खाते में, 1000, 25000, 25000, 20,000 रुपए की निकासी हो गई। उन्होंने इस मामले में एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
ये भी पढे़ं- बरेली: सड़क सिरदर्द! विधायक का वादा पूरा... सिस्टम के काम में दरारें
