हल्द्वानी: सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले चाचा ने देखी गधेरे में पड़ी भतीजे की लाश...

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। मां को फोन कर घर के निकला बाइक सवार बेटा देर रात हादसे का शिकार हो गया। सुबह मॉर्निंग वॉक को निकले चाचा ने भतीजे की लाश और उसकी बाइक को गधेरे में पड़े देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में युवक को बेस अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। 
 

चक बसूटिया जंतवाल गांव डोगरा काठगोदाम निवासी दीपक पलड़िया (34) पुत्र ईश्वरी दत्त पलड़िया का एक घर हल्द्वानी में भी है। घर में माता-पिता व एक छोटा भाई है। बताया जाता है कि दीपक सोमवार को हल्द्वानी वाले घर से गांव के घर जाने को निकला था। रात तकरीबन साढ़े 10 बजे दीपक ने अपनी मां को फोन किया और घर लौटने की जानकारी दी। जिसके बाद वह बाइक से घर के लिए निकल पड़ा। बताया जाता है कि वह अभी नैनीताल रोड पर भुजियाघाट बैंड के पास पहुंच था, लेकिन बाइक की रफ्तार अधिक होने की वजह से वह बाइक मोड़ नहीं सका और बाइक समेत गधेरे में जा गिरा। बताया जाता है कि सुबह उसके चाचा मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तो उन्होंने पहले बाइक और फिर दीपक को गधेरे में पड़े देखा। जिसके बाद उन्होंने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची काठगोदाम पुलिस ने आनन-फानन में दीपक को एंबुलेंस के जरिये बेस अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 


शरीर पर नहीं था एक भी खुला जख्म
हल्द्वानी : पूरे मामले में एक खास बात यह है कि इतने बड़े हादसे के बावजूद दीपक के शरीर पर एक भी खुला जख्म नहीं था और न ही कहीं खून दिख रहा था। पोस्टमार्टम के बाद यह बात सामने आई कि हादसे की वजह से दीपक को अंदरूनी चोटें काफी आई थीं। उसके पसलियां टूट गईं थी और इन्हीं अंदरूनी चोटों के चलते दीपक की मृत्यु हो गई। दीपक ने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया था, लेकिन वह बेरोजगार था। 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज