Uttarakhand Rankers Result: युवाओं का इंतजार खत्म, आयोग ने जारी किया भर्ती परीक्षा का परिणाम

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड में चल रहे पेपर लीक के बाद आखिरकार गुरुवार को उत्तराखंड रैंकर्स भर्ती का परिणाम जारी हो गया। इस परिणाम को लेकर युवा लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। परिणाम आने के बाद अब युवाओं का इंतजार खत्म हो गया। फिलहाल, मेरिट में जो संशोधन हुआ है, उस हिसाब से चुने गए कई नए उम्मीदवारों के लिए अलग से शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी।

आपको बता दें कि प्रमोशन की परीक्षा प्रदेश में आखिरी परीक्षा है। इसके बाद अब इस तरह की परीक्षा नहीं होगी। इसका परिणाम काफी समय पहले ही जारी होना था लेकिन यूकेएसएसएससी के पेपर लीक मामले के बाद रैंकर्स की परीक्षा अधर में लटक गई थी। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पुलिस में कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर (दरोगा) के लिए फरवरी 2021 में परीक्षा कराई थी।

यह भी पढ़ें- देहरादूनः झंगोरे की खीर चखेंगे स्कूली बच्चे, मिड-डे मील में शामिल करने के निर्देश

प्रमोशन की रैंकर्स भर्ती परीक्षा प्रदेश में आखिरी परीक्षा है। इस तरह की परीक्षा बाद में नहीं होगी लेकिन यूकेएसएसएससी के पेपर लीक होने के बाद यह परीक्षा लटक गई थी। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पुलिस में कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर (दरोगा) के लिए फरवरी 2021 में परीक्षा कराई थी।

जानकारी के लिए बता दें कि आयोग ने इस परीक्षा का परिणाम पहले ही जारी कर दिया था लेकिन पांच उम्मीदवारों ने चार सवालों के सही जवाब लिखने के बावजूद आयोग की ओर से गलत ठहराने पर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी थी। इसी आधार पर रिजल्ट संशोधित हुआ है।

यह भी पढे़ें- Chardham Yatra 2023: 20 मार्च के बाद शुरू होगें यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के लिए पंजीकरण